वार्षिकोत्सव समारोह में 24 कुण्डीय महायज्ञ आयोजन
नदबई, 29 मई।कस्बे में गायत्री शक्तिपीठ पर आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह दौरान 24 कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन हुआ। जिसमें श्रद्वालुओं ने पूजा अर्चना कर आहूति देते हुए मंगल कामना की।
इससे पहले प्रधान मुन्नी देवी ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर महायज्ञ का शुभारम्भ किया। साथ ही हवन में आहूति देने से अन्र्तमन में अलौकिक शक्ति का वास होने के बारे में बताते हुए श्रद्वालुओं के उज्वल भविष्य की कामना की। बाद में शांतिकुंज हरिद्वार की टोली नायक गोपाल स्वामी के सानिध्य में श्रद्वालुओं ने महायज्ञ में हिस्सा लिया। समारोह दौरान श्रद्वालुओं को अलग-अलग धार्मिक संस्कार प्रक्रिया भी कराई गई। साथ ही शक्तिपीठ पर आयोजित निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में मरीजों की जांच पडताल कर उपचार किया गया। इससे पहले देर रात दीप महायज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें 11 हजार दीप प्रज्वलित कर ईश्वरीय प्रकाश को अनुभव करने की दिव्य प्रेरणा दी गई। बाद में विधिवत पूजा अर्चना कर श्रद्वालुओं को प्रसादी वितरित की गई। समारोह में जगदीश मेहन्दीरत्ता, रविसिंह इंदौलिया, राधेलाल गुप्ता, किशोरीलाल गुप्ता, श्याम सिंह, नन्दराम शर्मा, महीपाल सिंह, दुलीचंद लवानिया, आर.सी.गोयल, केदार प्रसाद गुप्ता, गंभीर सिंह, जगदीश प्रसाद, कुलदीप कुमार भी मौजूद रहे।
P. D. Sharma