श्रीराम के जयघोष के बीच राम कथा का शुभारम्भ
नदबई, 2 जून। नदबई कस्बे में जगह-जगह भगवान श्रीराम के जयघोष के बीच श्रद्वालुओं का उत्साह नजर आया। जब, पदम विभूषण तुलसी पीठाधीश्वर जगदगुरु रामभद्राचार्य का नदबई कस्बे में आगमन हुआ। कस्बे में कुम्हेर रोड स्थित आदर्श टैगोर विद्यालय में बैण्ड-बाजे के बीच पुष्पवर्षा कर श्रद्वालुओं ने जगतगुरु रामभद्राचार्य का अभिनंदन किया। इस दौरान श्रद्वालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला तो श्रद्वालुओं के उत्साह और भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन को कडी मशक्कत करनी पड गई। बाद में जगतगुरु पीठाधीश्वर रामभद्राचाार्य ने आदर्श टैगोर विद्यालय में रामकथा का शुभारम्भ किया। इससे पहले विद्यालय प्रबंधक सतीशचंद शर्मा व नरेश चंद शर्मा ने विधिवत पूजा अर्चना सम्पन्न की। बाद में देश के अलग-अलग पीठाधीश्वर व साधू संतो ने जगतगुरु रामभद्राचार्य का अभिनंदन किया। रामकथा के दौरान कथास्थल पर श्रद्वालुओं का हुजूम देखने को मिला तो हजारों की संख्या में महिलाओं की भीड़ नजर आई। रामकथा दौरान श्रद्वालू भी श्रीराम का जयघोष करते हुए रामकथा का आनन्द लेते नजर आए।
P. D. Sharma