झारखण्ड विधानसभा चुनाव में पूर्व सांसद रंजीता कोली को मिली अहम जिम्मेदारी
भरतपुर|झारखण्ड चुनाव में भाजपा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा भरतपुर की पूर्व सांसद रंजीता कोली को अहम जिम्मेदारी दी गई है। झारखण्ड विधानसभा चुनाव में दलित वोटरों को साधने के लिए गिरिडीह विधानसभा प्रत्याशी निर्भय कुमार सहवादी और जमुआ विधानसभा प्रत्याशी मंजू कुमारी गांडेय के साथ ही प्रत्याशी मुनिया देवी के समर्थन में वह चुनावी सभा को संबोधित कर रही हैं । पूर्व सांसद रंजीता कोली चुनाव प्रचार के दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और झारखण्ड सरकार के उपमुख्यमंत्री के साथ मिलकर वहां चुनाव प्रचार कर लोगों से मतदान की अपील कर रही है। पूर्व सांसद रंजीता कोली ने गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा के साथ रोड शो कर लोगों से समर्थन मांगा । भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा दी गई जिम्मेदारी को लगभग 20 दिन से वह संभाल कर वहां भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार कर रही हैं।
भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेकर वह लोगों से पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही हैं। पूर्व सांसद रंजीता कोली ने बताया कि भाजपा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है जिसका वह बखूबी निर्वहन कर रही है और झारखण्ड चुनाव में अपना योगदान दे रही है। उन्होंने कहा कि इस बार और अच्छे प्रदर्शन के साथ भाजपा की सरकार बनेगी।