भरतपुर के नवनियुक्त एसपी ने बयाना कोतवाली का किया निरीक्षण, पहली बार पहुंचे बयाना

Support us By Sharing

भरतपुर के नवनियुक्त एसपी ने बयाना कोतवाली का किया निरीक्षण, पहली बार पहुंचे बयाना

बयाना 04 जुलाई। भरतपुर के नवनियुक्त एसपी मृदुल कच्छावा ने मंगलवार देर शाम को अचानक बयाना पहुंचकर बयाना पुलिस कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया यह उनकी पहली बयाना विजिट थी। बयाना आगमन पर सशस्त्र पुलिस टीम की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तत्पश्चात उन्होंने कोतवाली के पुलिस अनुसंधान अधिकारीयों व पुलिस उपाधीक्षक दिनेश यादव एवं कोतवाली प्रभारी हरीनारायण मीणा के साथ अलग अलग वार्ताऐं कर कानून व शांती व्यवस्था को बनाए रखने और अपराध व अपराधीयों पर लगाम कसने तथा अवैध खनन व अवैध शराब एवं ओवरलोडिंग की रोकथाम के लिए भी कडे कदम उठाने की हिदायत दी। उन्होने साफ शब्दों में कहा कि अपराधी चाहे कोई भी हो उसे कानून व दंड के शिकंजे में लाना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए तभी समाज में सुकुन व अमन चैन कायम रह सकता है। उन्होंने इस दौरान विभिन्न पत्रावलीयों व अपराधीयों की भी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। नवनियुक्त एसपी के दौरे को लेकर आज यहां काफी गहमागहमी का माहौल रहा था।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!