भरतपुर के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन शर्मा का अंडर 19 भारतीय टीम में हुआ चयन


भरतपुर| अंडर-19 भारतीय चैलेंजर ट्रॉफी और इंडिया कैंप में चेतन शर्मा की बेहतरीन परफॉर्मेंस को देखते हुए किया गया उनका चयन। प्राप्त जानकारी अनुसार भरतपुर जिले के दाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज 18 वर्षीय चेतन शर्मा का अंडर 19 भारतीय क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। बीसीसीआई द्वारा पूर्व में आयोजित अंडर 19 भारतीय चैलेंजर ट्रॉफी और इंडिया कैंप में चेतन शर्मा की बेहतरीन परफॉर्मेंस को देखते हुए उनका चयन किया है। चेतन शर्मा का चयन होने पर प्रशंसकों और शहरवासियों ने शहर के लक्ष्मण मंदिर चौराहे पर आतिशबाजी कर और मिठाई वितरण कर खुशी जताई। जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने बताया कि बीसीसीआई द्वारा पूर्व में आयोजित की गई अंडर 19 भारतीय चैलेंजर ट्रॉफी और इंडिया कैम्प में चेतन शर्मा ने अच्छा परफॉर्म किया था। इसी परफॉर्मेंस के आधार पर चेतन का चयन भारतीय अंडर 19 टीम में हुआ है। चेतन दाएं हाथ का तेज गेंदबाज हैं। तिवारी ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के साथ सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 क्रिकेट टीम भारत आ रही है। यह सीरीज 21 सितंबर से 26 सितंबर तक पांडिचेरी में होगी। इसमें कुल तीन एक दिवसीय मैच खेले जाएंगे, साथ ही इस सीरीज में दो टेस्ट मैच भी होंगे, जो कि 30 अक्टूबर और 7 अक्टूबर को चेन्नई, तमिलनाडु में चार दिवसीय मैच होंगे। चेतन शर्मा के चयन पर शहर के लक्ष्मण मंदिर चौक पर जश्न मनाया गया। मिठाइयां बांटी गईं व जोरदार हवाई आतिशबाजी की गई।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now