डीग के गांव बहज मे गड्डे मे बाईक सवार गिरने से हुआ घायल किया भरपुर रैफर


डीग के गांव बहज मे गड्डे मे बाईक सवार गिरने से हुआ घायल किया भरपुर रैफर

डीग जिले के गांव बहज के पास एक मथुरा से डीग आ रहे अधेड व्यक्ति की बाईक गड्डे मे स्लिप होने से अधेड व्यक्ति गंभीर घायल हो गया । जिसे गांव बहज के सरपंच सुभाष बाबू व आस पास के ग्रामीण पर्सनल गाडी से डीग अस्पताल लेकर आये यहां पर घायल अधेड़ व्यक्ति देवदत्त करीब वर्ष(50) निवासी पाण्डेय मौहल्ला डीग वही अधेड़ व्यक्ति का प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर भरतपुर कर दिया है ।

डॉ भानुप्रताप ने बताया एक्सीडेंट के बाद घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार किया उसके बाद सर में गंभीर चोट होने के कारण हायर सेंटर भरतपुर के लिए रेफर कर दिया है । वही अस्पताल पहुंचने के बाद परिजनों को सूचना दे दी है परिजन घायल व्यक्ति को लेकर भरतपुर गए हैं ।


यह भी पढ़ें :  बड़ोदिया में भक्तामर महामंडल विधान का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now