पार्टी ने टिकट दिया तो भय और भ्रष्टाचार मुक्त जिला बनाना पहली प्राथमिकता होगी – भवानी मीना

Support us By Sharing

पार्टी ने टिकट दिया और जनता जनार्दन ने आशिर्वाद दिया तो
भय और भ्रष्टाचार मुक्त जिला बनाना पहली प्राथमिकता होगी – भवानी मीना
मुफ्त में रेवडियां बांटने के बजाए किसानों का दर्द समझना चाहिए कांग्रेस को

सवाई माधोपुर 15 सितम्बर। (राजेश शर्मा)। भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष भवानी सिंह मीना ने बुधवार को अपनेे निज आवास पर विधान सभा क्षेत्र सवाई माधोपुर सहित जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया।
भवानी सिंह मीना ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर पार्टी ने उनपर भरोसा जताकर टिकट दिया और जनता जनार्दन ने आशिर्वाद दिया तो मेरी पहली प्राथमिकता जिले को भय और भ्रष्टाचार मुक्त सु शासन दिलाना होगा।
पत्रकारों से रूबरू होते हुए मीना ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई है। प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है, इस वक्त बिजली के अभाव में खेतों में खडी उडद, मूंग, बाजरा व तिल की फसल की समय पर सिंचाई नहीं होने से फसलें दम तोड चुकी है। जिसे देखकर अन्नदाता किसान खून के आंसू रो रहा है। खास बात यह है कि साढे चार साल तक सीएम ने अपनी कुर्सी को बचाने के लिए जनता को भगवान भरोसे छोडकर पार्टी के मुखियाओं को रिझाने में बिता दिया। अब चुनावी वर्ष में सियासी जमीन खिसकने के डर से प्रदेश की जनता को रिझाने के लिए मुफ्त में रेवडियां बांटने में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के मुखिया किसानों का दर्द समझते हुए समय पर बिजली उपलब्ध करवाते तो शायद किसान उन्हें दुआएं देते और प्रदेश के किसानों की माली हालत नाजुक नहीं होती।बिजली कटौती के हालात यह है कि ग्रामीण क्षेत्र ही नहीं शहरी क्षेत्र में भी दिन हो या रात, कभी भी बिजली गुल हो जाती है। इससे छोटे- मोटे उद्योगधंधे भी ठप्प हो गए हैं।
किसान लुटने को मजबूररू मीना ने कहा कि बिजली निगम में इतना भ्रष्टाचार है कि कनेक्शन करवाने से लेकर खराब ट्रांसफार्मर को बदलवाने तक के लिए किसानों को जेब ढीली करनी पडती हैं। गांवों में तो हालात यह है कि दो- दो माह तक निगम कार्यालयों के चक्कर काटने के बावजूद ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाते।
भवानी सिंह मीना ने बताया कि इस वर्ष अनावृष्टि के चलते जिले में किसानों की हालत बद से बदतर हो गई है। मंहगा बीज लाकर खेतों में बुआई की थी, लेकिन समय पर बारिश नहीं होने से बीज अंकुरित होने के बाद फसल खेत में ही सूख गई। बारिश के अभाव में इस समय जिले में अधिकांश बांध भी सूखे पडे हुए है। ऐसे में रबी की फसल पर भी संकट के बादल मंडरा रहे है। इसलिए कांग्रेस सरकार से हमारी मांग है कि जिले को सूखाग्रस्त घोषित करें और किसानों के सभी प्रकार के ऋण, केसीसी, ग्रामीण सहकारिता व पशु ऋण को माफ कर राहत प्रदान की जाए। इसके साथ ही सूखे के कारण खराब हुई खरीफ की फसलों का सर्वे करवाकर उन्हें उचित मुआवजा दिलवाया जाए।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस के शासन में सवाई माधोपुर नगर परिषद में भ्रष्टाचार की सारी हदें पार हो गईं हैं, सत्ता में बैठे नेताजी के संरक्षण में दलालों से लेकर परिषद में बैठे कांग्रेस नेता जमकर भ्रष्टाचार कर रहे है। उन्होंने बताया कि सवाई माधोपुर नगर परिषद में 56 लाख रुपए के फर्जी डी.डी. के प्रकरण में आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। नगर परिषद द्वारा खाली मैदान में 30 प्रतिशत निर्माण बताकर 69 ए के फर्जी पट्टे जारी करवा लिए। इसके अलावा सार्वजनिक निर्माण विभाग की जमीन पर खसरा नंबर एक में 4 पट्टे जारी किए जाने का भी मामला दबा दिया गया है।
मीना ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आने से पूर्व किसानों से वादा किया था कि सरकार बनने के बाद 10 दिनों में किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ कर दिया जाएगा। जबकि हकीकत यह है कि राजस्थान में पिछले चार सालों में बैंकों का कर्जा नहीं चुकाने के कारण करीब 19422 किसानों की जमीनें कुर्क की गई है। भवानी सिंह ने आरोप लगाया कि इन पूरे साढे चार सालों के दौरान पुलिस प्रशासन से लेकर पूरा सरकारी तंत्र स्थानीय विधायक के खौफ के साए में जी रहे है।
भाजपा नेता मीना ने आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायक की शह पर कब्रिस्तानो के नाम पर सिवाय चक सरकारी जमीनों पर धडल्ले से अतिक्रमण हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर हाउसिंग बोर्ड के पीछे जमीनों पर कब्रिस्तान के नाम पर अतिक्रमण कर उनका कॉर्मिशयल उपयोग किया जा रहा है।
मीना ने आरोप लगाया कि संकट की घडी में अशोक गहलोत की सरकार के खेवनहार बने विधायक का कर्ज उतारने के लिए मुख्यमंत्री ने आंखे बंद कर जनता के पैसों को पानी की तरह लुटा दिया। उन्होंने कहा कि इसी का फायदा उठाकर विधायक ने अपने चहेते लोगों के नाम पिपल्दा विधानसभा के खातौली में मियाणा गांव के पास करीब 700 बीघा व खंडार विधानसभा में पांचोलास ग्राम पंचायत के भैरूपुरा गांव के पास खरीदी जमीन तक पहुंचने के लिए सरकारी पैसे से सडक, पुल व कॉजवे बनवा लिए बताए।
भवानी सिंह मीना ने हाल ही 133 करोड़ के एलिवेटेड रोड का भी विरोध करते हुए कहा की इस रोड से किसी का भला होने वाला नही है, अगर इसको रिंग रोड की तरह बनाया जाता तो माधोपुर कि जनता को लाभ मिल सकता था।
प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा के जिला उपाध्यक्ष एवं विधानसभा संयोजक बलवीर सिंह राजावत, जिला उपाध्यक्ष मीरा सैनी, जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा, बजरिया मंडल अध्यक्ष नीलकमल जैन, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मुरली गौतम, पूर्व पंचायत समिति सदस्य हंसराज मीना, रिटायर्ड अधिकारी जयराम मीणा, पूर्व मंडल महामंत्री अमित चैधरी, महावीर चैधरी, रवि सैनी, गौरव सोनी, हीरालाल मीणा, शंकर मीना, संदीप जैन, सत्येंद्र गर्ग, दामोदर सैनी, विक्की शर्मा आदि उपस्थित रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *