गंगापुर सिटी, 29 मार्च। पंकज शर्मा। भारत विकास परिषद शाखा सुभाष गंगापुर सिटी के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा आगामी नव संवत्सर विक्रम संवत 2082 के शुभ अवसर को शहर के कोर्ट सर्किल चौराहे पर पहुंचकर प्रातः 8:00 बजे से आमजन को स्वास्तिक लगाते हुए शर्बत पिलाकर बधाई देते हुए हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। भाविप शाखा सुभाष द्वारा आयोजित उक्त नव संवत्सर हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 के कार्यक्रम के संयोजक बालकृष्ण गर्ग डालचंद शर्मा एवं धनेश शर्मा ने अपनी ओर से समस्त शाखाओं के प्रांतीय पदाधिकारीयों एवं शाखा सुभाष के समस्त पदाधिकारीयों एवं सदस्यों से कार्यक्रम स्थल पर रविवार को प्रातः 8:00 बजे अधिक से अधिक संख्या में पधारने का विनम्र आग्रह किया गया है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।