भाविप ने रखवाई मंदिरों सहित सार्वजनिक स्थलों पर व्हीलचेयर एवं ट्राई साइकिल


दो व्यक्तियों को कराए श्रवण यंत्र उपलब्ध दिव्यांगजन भीलवाड़ा मुक्त करने का अभियान जारी रहेगा

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की ओर से सेवा प्रकल्प के तहत तीन दिवसीय दिव्यांग सहायता शिविर के समापन के बाद भी ट्राईसाईकिल व व्हीलचेयर वितरण का दौर जारी रहा। शिविर संयोजक मनोज माहेश्वरी एवं गिरीश अग्रवाल ने बताया कि 12 व्हीलचेयर विभिन्न मंदिरों रामधाम, माधव गौशाला, कुंवाड़ा रामद्वारा, सिंदरी के बालाजी, शास्त्रीनगर स्थित भारत विकास भवन पर रखवाई गई। रविवार को आदर्श विद्या मंदिर अंबेडकर नगर घुमंतू छात्रावास में आयोजित समारोह में आए अरिहंत हॉस्पिटल के निकट बैठने वाले बाबा को ट्राई साइकिल वितरित की गई। काँवाखेड़ा के घूमन्तु जाति के लोगों को पांच ट्राई साइकिल वितरित की गई। बाडिया के माताजी गोवटा बांध पर दो ट्राई साइकिल एवं चार व्हीलचेयर भेंट की गई। सुदानी ने बताया कि परिषद का दिव्यांगजन भीलवाड़ा मुक्त करने का अभियान जारी है। दो व्यक्तियों को श्रवण यंत्र भी उपलब्ध कराए गए। श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर का इसमें विशेष सहयोग रहा।


यह भी पढ़ें :  भाविप के विवेकानंद शाखा द्वारा साप्ताहिक चिकित्सा शिविर आयोजित, 43 रोगी हुए लाभान्वित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now