भीलवाडा।भारत विकास परिषद, महाराणा प्रताप शाखा भीलवाड़ा, द्वारा सेवा प्रकल्प एवं पर्यावरण प्रकल्प के अंतर्गत गणेश मंदिर में पक्षी परिंडा बाँधना एवं वितरण का कार्यक्रम किया गया। शाखा मीडिया प्रभारी जितेंद्र बाटिया ने बताया की कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मीलाल शर्मा के सानिध्य में 51 परिंडों को वितरित किया गया एवं कुछ में जल भरकर उन्हें बाँधकर सेवा कार्य किया गया। कार्यक्रम मे अध्यक्ष प्रेम नारायण मिश्रा, सचिव सतीश बोहरा, गोविंद राठी, महेश जाजू, प्रकाश अग्रवाल, प्रमोद राठी, मनोहर डुमालिया, महेश मित्तल सहित कॉलोनी के गणमान्य व्यक्ति एवं महिला शक्ति उपस्थित थी।