भाविप सच्चे अर्थों में धर्म, संस्कृति और सेवा का संवाहक: संत अर्जुनराम


भाविप राजस्थान मध्य प्रांत के दायित्व ग्रहण समारोह में क्षेत्रीय महासचिव सीए संदीप बाल्दी ने दिलाई शपथ

भीलवाडा। भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत का प्रांतीय दायित्व ग्रहण समारोह एवं प्रथम प्रांतीय बैठक हुई। समारोह में परिषद के नवीन सत्र 2025-26 की प्रांतीय कार्यकारिणी ने विधिवत रूप से अपने-अपने दायित्वों का ग्रहण किया। इस मौके पर संत अर्जुनराम महाराज ने परिषद के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद सच्चे अर्थों में धर्म, संस्कृति और सेवा का संवाहक है। उन्होंने सेवा को धर्म की पहली सीढ़ी बताते हुए परिषद की निस्वार्थ भावना की प्रशंसा की। समारोह की अध्यक्षता कर रहे राधेश्याम रंगा ने कहा कि परिषद का कार्य क्षेत्र विशाल है, और इसकी पहचान अब राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हो चुकी है। परिषद की नीतियां सामाजिक उत्थान और सेवा पर आधारित हैं। उन्होंने शाखा सदस्यों को तन-मन-धन से योगदान देने की प्रेरणा दी। मुख्य अतिथि के रूप में सीए संदीप बाल्दी (रीजनल महासचिव, उत्तर पश्चिम रीजन) मंचासीन ने विचार रखे। मंच पर मध्य प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी, महासचिव आनंद सिंह राठौड़, प्रांतीय वित्त सचिव शिवम प्रहलादका, ब्यावर शाखा अध्यक्ष संजय गर्ग मंचासीन थे। समारोह का शुभारंभ मां भारती एवं युगपुरुष स्वामी विवेकानंद के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के सामूहिक गायन के साथ हुआ। अतिथियों का स्वागत तिलक, उपरना एवं रजत श्रीफल भेंट कर पारंपरिक रूप से किया गया। प्रांतीय महासचिव आनंद सिंह राठौड़ ने समारोह की रूपरेखा एवं उद्देश्य प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में राजस्थान मध्य प्रांत की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई। राधेश्याम सोमानी को प्रांतीय अध्यक्ष, आनंद सिंह राठौड़ को महासचिव एवं अमित सोनी को प्रांतीय वित्त सचिव पद पर मनोनीत किया गया। कार्यक्रम में प्रांतीय उपाध्यक्ष, संगठन सचिव सहित पांच प्रमुख प्रकल्पों संपर्क, संस्कार, सेवा, पर्यावरण एवं महिला सहभागिता के संयोजकों एवं सह संयोजकों को भी मनोनीत किया गया। सभी नवीन दायित्वधारियों को क्षेत्रीय महासचिव सीए संदीप बाल्दी ने पद की गरिमा, कर्तव्यों एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। साथ ही अन्य प्रकल्प प्रभारियों को गोविंद प्रसाद सोडाणी द्वारा शपथ दिलाई गई। सभी को परिषद का बैज लगाकर सम्मानित किया गया। निवर्तमान वित्त सचिव शिवम प्रहलादका ने पिछले सत्र का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया। वहीं महासचिव आनंद सिंह राठौड़ ने पूर्व सत्र के सेवा कार्यों का प्रतिवेदन सभा के समक्ष रखा। समारोह के द्वितीय चरण में प्रांतीय प्रथम बैठक आयोजित हुई, जिसमें आगामी सत्र के कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं एजेंडा तैयार किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय संरक्षक रामेश्वर काबरा ने की, जबकि संचालन क्षेत्रीय महासचिव सीए संदीप बाल्दी एवं प्रांतीय महासचिव आनंद सिंह राठौड़ ने किया। बैठक में रीजन महासचिव ने संगठनात्मक मार्गदर्शन देते हुए परिषद के पांच प्रमुख ध्येय दृ संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा एवं समर्पण को सदस्यों द्वारा पूर्ण निष्ठा से निभाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि परिषद को नवाचार के साथ सेवा के क्षेत्र में अग्रसर होना चाहिए। कार्यक्रम में राजस्थान मध्य प्रांत की विभिन्न शाखाओं दृ अजमेर, भीलवाड़ा, गंगापुर, राजसमंद, शाहपुरा, नसीराबाद, केकड़ी, जहाजपुर, पुष्कर, किशनगढ़ आदि से बड़ी संख्या में प्रमुख कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही। समारोह का कुशल मंच संचालन प्रांतीय प्रभारी शाखा एवं सदस्यता विस्तार प्रभारी अजय सोमानी एवं भारत को जानो प्रभारी सीएमए ज्योति माहेश्वरी ने अत्यंत प्रभावशाली ढंग से किया। कार्यक्रम के अंत में आयोजक शाखा ब्यावर के अध्यक्ष संजय गर्ग ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। यह समारोह भारत विकास परिषद के सेवा, संस्कार और संगठनात्मक मूल्यों की जीवंत अभिव्यक्ति बना एवं आगामी सत्र के लिए परिषद को नई ऊर्जा एवं दिशा प्रदान करने वाला साबित हुआ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now