भाविप विवेकानंद ने कराई बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के विकलांगता प्रमाण पत्र की प्रक्रिया पूर्ण


एमजी चिकित्सालय में अस्पताल प्रशासन के सहयोग से 19 बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के होगे विकलांगता प्रमाण पत्र जारी

भीलवाडा। भारत विकास परिषद की स्वामी विवेकानंद शाखा की ओर से शास्त्री नगर स्थित भारत विकास भवन पर चलाए जा रहे अभिरुचि शिविर के नवें दिन बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के विकलांग का प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया महात्मा गांधी चिकित्सालय में अस्पताल प्रशासन के सहयोग से पूर्ण करवाई गई। शाखा के अध्यक्ष गिरीश अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर अरुण गौड़ के सहयोग से 19 बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के लिए विकलांगता प्रमाण पत्र जारी करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की गई। अभिरुचि शिविर में विशेष बच्चों को दैनिक रूप से विभिन्न गतिविधियों में शामिल करके समाज में एकीकृत किया जा रहा है। शिविर प्रभारी आशा काबरा ने बताया कि शिविर में नवें दिन 32 बच्चे उपस्थित थे। मुख्य ध्यान आगामी समापन समारोह की तैयारी पर था, जिसमें सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक नृत्य पूर्वाभ्यास में भाग लिया। आशा काबरा ने बच्चों को पर्यावरण देखभाल के बारे में भी सिखाया, उन्हें यह दर्शाया कि कैसे शिविर के छठे दिन लगाए गए पौधों को पानी देना और उनकी देखभाल करना है। इस व्यावहारिक सत्र ने युवा प्रतिभागियों में जिम्मेदारी और प्रकृति के साथ जुड़ाव की भावना पैदा की। बच्चों के विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया में शाखा सदस्य सुमित जागेटिया का विशेष सहयोग रहा उन्होंने चिकित्सा परीक्षण के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ.अरुण गौड़ से संपर्क किया। डॉ. गौड़ ने अपना पूर्ण सहयोग दिया, सभी 19 बच्चों के चिकित्सा मूल्यांकन के लिए पूर्ण समर्थन प्रदान किया। उन्होंने तुरंत डॉक्टरों की एक टीम लगाई ताकि सभी आवेदन प्रक्रियाएं कुशलतापूर्वक पूरी की जा सकें। विकलांगता प्रमाण पत्र और कार्ड 30 दिनों के भीतर जारी होंगे। इसके अतिरिक्त, कुछ बच्चों के लंबित विकलांगता प्रमाण पत्रों के लिए आवेदनों का पुनर्मूल्यांकन किया गया, जिसमें चिकित्सा अधिकारियों ने अगले 10 से 15 दिनों के भीतर उनके जारी होने का आश्वासन दिया। शाखा सचिव केजी सोनी, सह सचिव मनोज माहेश्वरी और आदित्य हिम्मतरामका ने बच्चों के सुरक्षित और आरामदायक आवागमन को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now