कुशलगढ़|बांसवाड़ा में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा 15 मार्च विश्व ग्राहक दिवस नई आबादी स्थित नि: शुल्क ग्राहक सलाह और सेवा केंद्र पर ग्राहक गोष्टी में ग्राहकों के अधिकार और ग्राहकों की विविध समस्याओं पर विचार विमर्श करते हुए पंचायत के जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत भावसार ने कहा कि ग्राहक जागरुक होकर दक्ष बनकर समाज को शोषण मुक्त बनाए। उन्होंने कहा कि एमआरपी एक धोखा है उत्पाद पर लागत मूल्य अंकित करने तथा मेड इन इंडिया देशी उत्पादों पर वन नेशन वन सिंबल लागू करें ताकि लोकल फोर वोकल को बढ़ावा मिल सके। गोष्ठी में पंचायत के महामंत्री डॉ. कमलेश शर्मा ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 में ग्राहकों को अधिक सशक्त बनाने तथा उपभोक्ता आयोग में परिवाद लगाने की सरल विधि की जानकारी देते हुए बताया कि ग्राहक किसी भी स्थान से खरीदारी कर ग्राहक अपने स्थानीय निवास स्थान पर भी उपभोक्ता आयोग में परिवार दायर कर सकता है । उन्होंने ग्राहक एप और उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देते हुए ग्राहकों को उसका उपयोग करने का आव्हान किया। गोष्ठी में सुभाष भट्ट ने सोने चांदी की ज्वेलरी क्रय करने पर हॉलमार्क एवं पक्का बिल लेते हुए ग्राहक जन जागरण पर विमर्श किया। गोष्ठी में गजेंद्र प्रसाद गॉड ने बैंकों में ग्राहकों को जानकारी के अभाव में परेशानी होने पर ग्राहक मित्र एवं ग्राहक सेवकों की सुविधा देने तथा बैंकों में विकलांग और सीनियर सिटीजन के लिए रैंप की सुविधा नहीं होने तथा पासबुक मशीनों के खराब और बंद होने पर विमर्श किया।ग्राहक पंचायत के उपाध्यक्ष बापू लाल गर्ग ने सिंगल यूज पॉलिथीन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाते हुए उत्पादकों पर सख्त कार्यवाही करने तथा निखिल दोषी ने दूध और स्टांप विक्रेताओं द्वारा एमआरपी और अंकित मूल्य से अधिक कीमत वसूलने पर विमर्श करते हुए प्रशासन द्वारा उचित कदम उठाने पर विमर्श किया। गोष्ठी में पंचायत के उपाध्यक्ष दिनेश जोशी ने डाकघर तथा यातायात विभाग में ग्राहकों की विविध समस्याओं पर विमर्श किया। गोष्ठी में अनिल डिंडोर ने गैस टंकी वितरण एवं पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों को प्राप्त सुविधाओं में अनियमित पर विमर्श किया। गोष्ठी का संयोजन निखिल दोषी ने तथा धन्यवाद जिला मंत्री खुश व्यास ने व्यक्त किया।