बौंली, बामनवास।भैरूलाल मीना को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के युवा प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान के पद पर किया नियुक्त अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अहलकार सिंह नागर के आदेशानुसार राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम हिंदू ने कार्यकारणी का विस्तार करते हुए बौली निवासी पूर्व हथडोली सरपंच भैरूलाल मीना को उनके सामाजिक कार्यो और समाजसेवा के साथ सनातन हिन्दू धर्म के प्रति आस्था को दैखते हुए युवा प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान के पद पर नियुक्त किया है। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा ने कुछ महिनें पहले ही भैरूलाल मीना को सवाईमाधोपुर जिले का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया था जहां संगठन के प्रति उनकी निष्ठा और सक्रियता को देखते हुए उनको जिलै से प्रदेश स्तर पर युवा प्रदेशाध्यक्ष के पद पर नियुक्त दी गयी है। संगठन के सभी सनातनी सदस्यों ने भैरुलाल मीना को युवा प्रदेशाध्यक्ष बनाये जाने पर शुभकामनाएं प्रेषित की है और आशा व्यक्त की है की भैरूलाल मीना संगठन के साथ सच्ची निष्ठा रखते हुए हिन्दू राष्ट्र की बहाली सुनिश्चित करने में कोई कोताही नहीं बरतेंगे व तन मन धन से कार्य करते हुए भारत में ऐसा माहौल कर देंगे की संपूर्ण राजस्थान में हर सनातनी हिंदू राष्ट्र की जंग छेड़ने के लिए तैयार और तत्पर रहेगा।
मेरे ऊपर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी और प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष जी ने जो विश्वास जताया है में उस पर खरा उतरने की पुरी कोशिश करूंगा और भारत हिन्दू राष्ट्र घोषित हो इसके लिए तन मन धन से हरसंभव प्रयास करूंगा। जल्द युवा प्रदेशस्तर की कार्यकारिणी और उसके बाद युवा जिला स्तर की कार्यकारिणी का विस्तार करेंगे। सनातन धर्म में आस्था रखने वाला हर व्यक्ति हमारे साथ जुड़ सकता है सब का स्वागत है।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।