भील समग्र विकास परिषद कुशलगढ़ द्वारा समाज की विशेष प्रतिभाओं का किया सम्मान


कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। आज दिनांक 2 मार्च 2025 को भील समग्र विकास परिषद कुशलगढ़ में समाज की विशेष प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ और भील समग्र विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में एमओयू पर चर्चा हुई और 10 मार्च से निशुल्क कोचिंग प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भील समग्र विकास परिषद में शुरू की जाएगी। कुशलगढ़ क्षेत्र में स्कूल शिक्षा जगत के तीन विभूतियां को सम्मानित किया गया जिन्होंने स्कूल शिक्षा में नवाचार करते हुए प्रधानाचार्य से जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदोन्नति प्राप्त की। भील समग्र विकास परिषद कुशलगढ़ के अध्यक्ष रूपजी बारिया जिन्होंने 2012 से लेकर 2025 तक सीबीईओ ब्लॉक सज्जनगढ़ में रहे और वर्तमान में ज़िला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदोन्नति प्राप्त की। जीतमल पणदा पूर्व में एसीबीईओ ब्लॉक कुशलगढ़ रहे और वर्तमान में प्रधानाचार्य के पद से पदोन्नति प्राप्त की। केशव चंद बामनिया वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सागवा में बतौर प्रधानाचार्य के पद से पदोन्नति प्राप्त कर जिला शिक्षा अधिकारी बनने पर सम्मानित किया गया। मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ के प्राचार्य महेंद्र सिंह देपन को कॉलेज शिक्षा में नवाचार करते हुए 1990 में कॉलेज की स्थापना के लेकर आज तक पहली बार यूजीसी की एनएएसी पीयर टीम कुशलगढ़ कॉलेज में विजिट किया और उनके नवाचार को देखते हुए प्रभावित होकर यूजीसी की एनएएसी पीयर टीम द्वारा नेक ग्रेड बी मिलने पर सम्मानित किया गया। कुशलगढ़ की नन्ही प्रतिभाशाली बालक अविराज भूरिया को क्रिकेट जगत में लियो इंटरनेशन स्कूल एंड कॉलेज की तरफ़ से राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ। वहां से राजस्थान की और से महाराष्ट्र बंबई में खेले गए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन खेलते हुए तीन बार मैंन ऑफ द मैच रहे।उसके बाद भारतीय टीम अंडर 14 में बंबई की और में खेलते हुए नेपाल टीम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया जहां 4 ओवर में 11 रन देकर 5 विकेट लिए वर्तमान में भारतीय टीम अंडर 14 की और से श्रीलंका दौरे के लिए चयन हुआ है। यह बालक मात्र 10 वर्ष का है और कक्षा पांचवीं हैं में लियो इंटरनेशन स्कूल बांसवाड़ा में अध्ययनरत है। मनोहर लाल बारिया को राजस्व विभाग में नवाचार करने और पहले पटवारी गिरदावर फ़िर नायब तहसीलदार के पद पर पदोन्नति होने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एसीबीओ और वर्तमान कुशलगढ़ नोडल के प्रधानाचार्य भीमजी सुरावत पूर्व नायब तहसीलदार खातूराम कटारा पूर्व प्रधानाचार्य अनिल रावत पूर्व नायब तहसीलदार देवीलाल डामोर पूर्व बैंक मैनेजर सरदार सिंह कटारा, दयानंद सेवाश्रम कुशलगढ़ आश्रम प्रधान धर्मेंद्र आर्य, आश्रम मंत्री भारत सिंह डिंडोर कुशलगढ़ विधायक श्रीमती रमिला खड़िया एबीवीपी के जिला प्रमुख केसर सिंह डामोर डॉ जोहान सिंह देवदा मुदडी पीओ राकेश देवदा खेड़पुर पीओ भानु प्रताप सिंह मईडा बस्सी पीओ करण सिंह एड डायरेक्डर विजय खड़िया मुकेश मईडा कान्हिंग मईडा मानसिंह डामोर दोलसिंह डामोर प्रताप मईडा अश्विन डामोर कमलेश मईडा प्रेमसिंह गणावा कैलाश लासुन बादर सिंह कटारा शंभू लाल बारिया ,धीरज डामोर रमेश बारिया राकेश पारगी राम सिंह वड़कीया दिलीप मईडा राकेश सुरावत पूरण दास अमलियार चरण सिंह डामोर देवीलाल देवदा भूरसिंह मच्छर कलसिंह मचार मदन सिंह मईडा सुभाष मईडा अजीत डोडियार कांतिलाल रावत आदि का गणमान्य लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन प्रेम सिंह गढ़वाली और अंत में आभार जोहान सिंह देवड़ा ने दिया यह जानकारी कुशलगढ़ के आइकॉन यूथ सामाजिक कार्यकर्ता केसर सिंह डामोर ने दी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now