माली समाज का महासंगम समाज को नई दिशा प्रदान करेगा: माली
गंगापुर|राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा, राजसमंद व भीलवाड़ा जिले की संयुक्त कार्यकारिणी एवं माली समाज के सक्रिय सदस्यों की बैठक माली (सैनी) महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मेवाड़ संभाग प्रभारी गोपाल लाल माली की अध्यक्षता में आयोजित की गई वहीं मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य बीज निगम लिमिटेड के डायरेक्टर व माली महासंगम कार्यक्रम के भीलवाड़ा प्रभारी सीताराम कटारा थे।
बैठक को संबोधित करते हुए गोपाल लाल माली ने कहा कि 4 जून, रविवार को जयपुर में होने वाले विशाल ‘‘माली महासंगम’’ समाज को एक नई दिशा प्रदान करेगा। पूरे प्रदेश में माली (सैनी) समाज आर्थिक, राजनीतिक व शिक्षा से पिछड़ा हुआ है, इसलिए हमारे समाज को आरक्षण की सख्त आवश्यकता है। इसलिए सामाजिक एकता का संकल्प लेते हुए प्रत्येक जिलों के माली समाज के प्रत्येक संगठनों व समाजबंधुओं को इस माली महासंगम का हिस्सा बनना चाहिए व अपनी-अपनी क्षमता अनुसार अधिक से अधिक समाजबंधुओं को जयपुर में आयोजित रहे माली महासंगम में शिरकत कर महासंगम को भरपूर समर्थन देना चाहिए, जिससे समस्त राजस्थान के माली (सैनी) समाज की एकता दिखाई दे। माली ने बैठक में यह भी जानकारी दी कि महासंगम में हमारे समाज के महान पुरोधा महात्मा ज्योतिबा फूले व सावित्री बाई फूले को भारत रत्न दिया जाने, महात्मा ज्योतिबा बोर्ड में अतिशीघ्र नियुक्ति करने व मुख्य राजनीतिक दलों से समाज के लोगों को अधिक से अधिक विधानसभा चुनाव में टिकिट देने सहित कई मुद्दों पर वक्ताओं द्वारा सरकार से मांग की जायेगी।
माली महासभा के जिला मंत्री रामप्रसाद माली ने बताया कि बैठक में माली (सैनी) महासभा राजसमंद जिला कार्यकारिणी व भीलवाड़ा जिला कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक आयोजित की गई, जिसमें 4 जून, रविवार को जयपुर में आयोजित हो रहे माली समाज के विशाल ’’माली महासंगम’’ की जानकारी देते हुए सभी वक्ताओं ने एक सुर में महासंगम में समाज के लोगों को मेवाड़ संभाग से अधिक से अधिक शामिल होने का आव्हान किया। समारोह के पश्चात् माली महासंगम के पोस्टर व बैनर का पदाधिकारियों द्वारा विमोचन कर प्रचार सामग्री समाज के कार्यकर्ताओं में वितरित की। बैठक में माली महासंगम की तैयारियों को लेकर अलग-अलग कमेटिया गठित कर सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। वहीं इस बैठक में सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक, राजनीतिक विषयों पर विशेष चर्चा की। इस बैठक में राजसमंद जिले सहित भीलवाड़ा, गंगापुर तहसील के अलावा रायपुर, माण्डल सहित अन्य तहसीलों से सैकड़ों माली समाज के लोगों ने शिरकत की।
इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री कन्हैयालाल माली, जिला कार्यकारी अध्यक्ष भैरूलाल माली, राजसमंद माली (सैनी) युवा महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष शंभु गहलोत, जिला महामंत्री अशोक माली, गंगापुर माली समाज के अध्यक्ष कैलाश माली, माली समाज ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष बंशीलाल माली, सैनी कर्मचारी संस्था के जिलाध्यक्ष तोताराम माली रामदेव गहलोत महासभा के जिला उपाध्यक्ष छोटू लाल माली कन्हैयालाल सिंगोदिया जितेंद्र माली गंगापुर नगर पालिका उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत पार्षद प्रभु लाल माली रेखा कन्हैया लाल माली धर्मेश गोयल रायपुर तहसील अध्यक्ष गणेश माली महामंत्री श्याम लाल माली सहित सैकड़ों समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
मूलचन्द पेसवानी