योग ऋषि रामदेव के विशाल शिविर को लेकर भीलवाड़ा में हुआ भूमि पूजन
भीलवाड़ा में 17 वर्ष बाद योग ऋषि स्वामी रामदेव महाराज के आदित्य विहार, तेरापंथ नगर में 27 से 29 मई तक होने जा रहे निशुल्क योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर के भूमि पूजन कार्यक्रम सोमवार को विघि विधान के साथ किया गया। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन होगा।
आज भूमि पूजन के मौके पर निंबार्क आश्रम के महंत मोहनशरण शास्त्री ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया होता है और यह निरोगी काया हमें योग के माध्यम से ही मिल पाएगी। जीवन में इन महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखते हुए हमें विनम्रता के भाव से जीवन जीना होगा।
इस मौके पर हरिद्वार केे स्वामी रामदेव के अनुयायी परमार्थदेव महाराज, स्वामी आदित्य देव, स्वामी रीत देव, स्वामी डॉ विजयदेव, डॉ संजय स्वामी, भीलवाड़ा हरीशेवा धाम के संत मायाराम, टेकरी के बालाजी के महंत बनवारी शरण काठियाबाबा, हनुमत धाम ट्रांसपोर्ट नगर के महंत रामदास रामायणी ने अपना आशीर्वचन देते हुए कहा कि संतों के सानिध्य में कार्यकर्ताओं के जोश व पूरी लगन व उत्साह के साथ कार्य करने से ही यह आयोजन भव्यता से संपन्न होगा।
योग शिविर संयोजक रजनीकांत आचार्य एवं सचिव भूपेंद्र मोगरा ने बताया कि भूमि पूजन में पंडित अशोक व्यास, पंडित रमाकांत शर्मा, पंडित सुशील शुक्ला के मंत्रोच्चार के बीच हनुमान जी के ध्वज की स्थापना एवं भूमि पूजन संपन्न हुआ। इस मौके पर कार्यक्रम अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडानी, वित्त कमेटी के उमराव संचेती, दिलीप तिवारी, भंवरलाल शर्मा योग गुरु कल्किराम पारीक, गोपीकृष्ण पाटोदिया, सत्यनारायण बिरला, रमेश नवहाल आदि मौजूद रहे। उधर शिविर स्थल पर वीवीआईपी, वीआईपी, समाजसेवी, स्वयंसेवी संस्था सदस्य, पंजीकृत सदस्य, सामान्य ब्लॉक आदि ब्लॉक बनाकर बैठक व्यवस्था की तैयारियां शुरू हो गई है। शिविर स्थल पर 8 स्थानों पर एलईडी बिग स्क्रीन लगाई जाएगी जिससे लोग आसानी से योग का अभ्यास कर सकें। उधर योग शिविर में भाग लेने के लिए जिले भर में बसों की व्यवस्था की जा रही है। यह व्यवस्था राजकुमार बम्ब सहित पूरी टीम देखेगी। शिविर को लेकर प्रवेश पत्र शहर में 16 स्थानों पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।शिविर को लेकर कार्यकर्ता जिलेभर में गली गली घर घर जाकर पीले चावल व पत्रक देकर आमंत्रण दे रहे हैं और योग शिविर में भाग लेने के लिए ऑनलाइन बुकिंग जारी है। डॉ संजय स्वामी एवं डॉ विजय देव शहर के विभिन्न उद्यानों में जाकर आमजन को उक्त शिविर को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प व आहार-विहार पर चर्चा करने के साथ ही व्याधियों को दूर करने के नुस्खे बता रहे है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।
Moolhand Peshwani

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.