Bhilwara : शाहपुरा में पहले कलेक्टर के रूप में डा. मंजू विशेषाधिकारी नियुक्त


शाहपुरा में पहले कलेक्टर के रूप में डा. मंजू विशेषाधिकारी नियुक्त

राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शाहपुरा को जिला बनाने की घोषणा के बाद सोमवार को राज्य सरकार ने आदेश जारी कर आईएएस की तबादला सूचि में आईएएस डा. मंजू को शाहपुरा का विशेषाधिकारी नियुक्त किया है। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार आईएएस डा. मंजू शीघ्र ही शाहपुरा में कार्यभार ग्रहण करेगी। उल्लेखनीय है कि डा. मंजू वर्तमान में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग जयपुर में संयुक्त शासन सचिव के पद से स्थानांतरित होकर शाहपुरा आ रही है। डा. मंजू अलवर, उदयपुर में पदस्थापित रह चुकी है। डा. मंजू एमबीबीएस, एमए है तथा स्त्रीरोग विशेषज्ञ भी है। राज्य सरकार द्वारा उनको शाहपुरा में पहले जिला कलेक्टर के रूप में विशेषाधिकारी के तौर पर पदस्थापित किया है।

मूलचन्द पेसवानी


यह भी पढ़ें :  विशाल भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ विजय पैलेस मैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now