शाहपुरा में महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर समाज की प्रतिभाओं का किया सम्मान, निकाली शोभायात्रा
शाहपुरा में सोमवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। गाडरीखेड़ा स्थित राजपूत छात्रावास में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें समाज की प्रतिभाओं के अलावा भामाशाहों का प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इससे पूर्व कलिजंरीगेट धरती देवरा वाटिका से शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें महाराणा प्रताप की आकर्षक झांकी सजाई गई। सकल हिन्दू समाज की ओर से वाहन रैली का भी आयोजन किया गया। इस दौरान कस्बे में विभिन्न स्थानों पर तोरण द्वार बनाए गए। शोभायात्रा व वाहन रैली शहर के प्रमुख मार्गो से गुजर कर छात्रावास भवन पर संपन्न हुई। मार्ग में पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का व्यापारियों ने पुष्पवर्षा करके स्वागत किया। त्रिमूर्ति चैराहे पर भी महाराणा प्रताप के चित्र पर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी की अगुवाई में पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके अलावा पीसीसी सदस्य संदीप महावीर जीनगर की अगुवाई में कांग्रेसजनों ने भी पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा त्रिमूर्ति चैराहे तक पहुंची जिसमें सर्व समाज शाहपुरा एवं विभिन्न संगठनों ने राजपूत समाज के साथ सहभागिता रखते हुए जुलूस में शामिल होकर त्रिमूर्ति चैराहे पर महाराणा प्रताप को पुष्प अर्पित कर महाराणा प्रताप के आदर्शों पर चलते हुए स्वाभिमान से जीवन जीने की प्रेरणा का संदेश दिया।
दोपहर में राजपूत छात्रावास में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। शाहपुरा राजपरिवार के जयसिंह, पूर्व जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा, धनोप प्रन्यास मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राणावत, संस्थान अध्यक्ष सांवतसिंह राणावत की मौजूदगी में आयोजित समारोह में शिक्षा व खेल के क्षेत्र में समाज की प्रतिभाओं के अलावा सरकारी सेवा में चयनित युवाओं व समाज के निर्माण कार्यो में आर्थिक सहयोग करने वालों का मंचस्थ अतिथियों ने सम्मान किया। प्रतिभाओं का शिक्षा, खेल, राजकीय सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं और भामाशाहो का सम्मान किया गया। कवि और गीतकार डॉ.कैलाश मंडेला ने महाराणा प्रताप के जीवन आदर्शों पर एक ओजस्वी कविता का वाचन किया। आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा सभी अथितियो का स्वागत और सम्मान किया गया।
इस मौके पर मंचस्थ अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रतिभाओं को बधाई दी तथा कहा कि महाराणा प्रताप हिन्दू धर्म एवं संस्कृति के रक्षक और स्वतंत्रता प्रेमी के रूप में विश्वविख्यात है। कई देशों के लोगो महाराणा प्रताप से प्रेरणा लेकर स्वतंत्रता आन्दोलन चलाये है। महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने महाराणा प्रताप के ऐतिहासिक प्रसंगों की व्याख्या करते हुये वीरोत्तेजक जानकारियां सुनाई। उन्होंने महाराणा प्रताप के उज्जवल इतिहास को सामने लाने की आवश्यकता जताते हुये महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त व उनके समाज और राष्ट्र को दिये योगदान को याद किया।
शोभायात्रा में शाहपुरा राजपरिवार के जयसिंह, पूर्व जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा, धनोप प्रन्यास मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राणावत, पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी, बनेड़ा के पूर्व उप प्रधान गजराज सिंह हाथीपुरा, शाहपुरा के पूर्व उप प्रधान गजराज सिंह राणावत, बजरंगसिंह राणावत, सुजान सेवा संस्थान शाहपुरा के गोवर्धन सिंह राणावत, सरपंच भगवत सिंह राणावत, लक्ष्मण सिंह राणावत, सोहन सिंह राणावत, गोविंद प्रताप सिंह, नरेंद्र सिंह राणावत, हेमेंद्र सिंह कानावत मूहला, महेंद्र सिंह तहनाल, योगेंद्र सिंह राणावत, इन्दूकंवर राणावत, हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक हनुमान धाकड़, विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री कैलाश धाकड़, कांग्रेस सेवा दल के ब्लॉक अध्यक्ष जयंत जीनगर, सहित कई जने मौजूद थे।