अब तक क्यों नहीं हुआ विद्युत कनेक्शन, कौन रहा जिम्मेदार, क्या सभी आवेदकों को ऐसी सुविधा मिलेगी
शाहपुरा तहसील क्षेत्र में चल रहे प्रशासन गावों के संग अभियान 2023 के तहत उपखंड अधिकारी शाहपुरा पुनीत कुमार गेलड़ा के प्रयासों से अलोली देवी का घर रोशन हुआ। ग्राम पंचायत डाबला कचरा में प्रशासन गावों के संग अभियान में एवीएनएल के सहायक अभियंता धर्मराज बैरवा ने बताया कि ग्राम की ही एकल नारी अलोली देवी की आर्थिक हालत ठीक नहीं होने से डिमाण्ड राशि जमा नहीं करवा पा रही है। जिससे उसको अंधेरे में रहना पड़ रहा है। इस पर शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी पुनीत कुमार गेलड़ा एवं शाहपुरा तहसीलदार रामकिशोर जागिंड़ ने मौके पर ही पास बैठे सरपंच प्रतिनिधि ज्ञानचन्द धाकड़ को बिजली कनेक्शन की डिमांड राशि हेतु प्रेरित किया इस पर सरपंच प्रतिनिधि ने मौके पर ही डिमांड राशि जमा करवाई।
उसके तुरन्त बाद शिविर प्रभारी ने सहायक अभियंता को मीटर लगाने हेतु निर्देशित किया जिस पर सहायक अभियंता बैरवा ने शिविर में ही मीटर मंगवाकर तुरंत अलोली देवी के घर पर जाकर मीटर लगा दिया। जिसकी वजह से अलोली देवी को बिजली कनेक्शन मिल गया। अलोली देवी ने प्रशासन गांवों के संग अभियान के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है।
यहां सवाल यह उठता है कि आखिर अब तक विद्युत कनेक्शन क्यों नहीं हुआ, इसकी जांच भी करायी जानी चाहिए थी। क्या वास्तविकता में अलोली के पास डिमांड की राशि नहीं है। अगर राशि ही नहीं है तो आगे बिजली का बिल कौन भरेगा। डिमांड की राशि नहीं है तो उसके परिवार का गुजर बसर कैसे चल रहा है। क्या ओर कोई कारण तो नहीं रहा जिसे प्रशासन सामने न लाना चाह रहा है। सरपंच प्रतिनिधि भी वहीं गांव के है। क्या यह कारण उनको पहले ध्यान में नहीं आया। क्या यह भी संभव है कि डिमांड राशि जमा कराते ही सभी आवेदकों को हाथों हाथ कनेक्शन मिल जाते है। शिविर प्रभारी को इस प्रकार के प्रकरणों की तह तक जाकर जांच भी करानी चाहिए।
मूलचन्द पेसवानी