अवैध बजरी खनन और राॅयल्टी को लेकर विशेषाधिकारी को ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन
शाहपुरा। समेलिया ग्रामवासियों द्वारा बजरी ठेकेदार द्वारा किये जा रहे अवैध बजरी खनन को रोकने की मांग की है। ग्रामवासियो द्वारा दिए ज्ञापन मे बताया की बजरी खनन से कुओं का जल स्तर निरंतर गिर रहा है। जिससे किसानों को कृषि करना दूभर हो रहा है। इसको लेकर कईं बार गांव वाले और ठेकेदारकर्मी आमने-सामने हो गये। ग्रामीणों ने आरोप लगाया की ठेकेदार द्वारा अपने आदमियों द्वारा 1200-1200 रूपये की फर्जी रसीद काटकर अवैध वसूली की जा रही हैं। इस बात को लेकर गांववासियों में आक्रोश है साथ ही शांतिभंग होने की प्रबल संभावना है। अत: तुरंत प्रभाव से अवैध बजरी खनन और राॅयल्टी वसूली पर रोक लगाए जाने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी भी दी।ज्ञापन के दौरान भाजपा पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामलाल जाट,ओम प्रकाश बैरवा,प्रह्लाद भील,हिरा लाल बैरवा, कालू बैरवा, मोहन बैरवा, रामधन बैरवा,सुखदेव जाट, रामा जाट,भैरू बैरवा,महावीर बैरवा,तेजू बैरवा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
मूलचन्द पेसवानी