कालियास में महंगाई राहत केम्प का राज्यमंत्री जाड़ावत ने किया निरीक्षण
रायला|कालियास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मंगलवार को महंगाई राहत शिविर का आयोजन हुआ। शिविर की अध्यक्षता एसडीएम चंद्र प्रकाश वर्मा ने की शिविर के दूसरे दिन आज राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत अध्यक्ष राजस्थान धरोहर प्राधिकरण जयपुर द्वारा शिविर का निरीक्षण कर लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरण किए गए । उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाने का आह्वान किया गया । शिविर में तहसीलदार बीएल सेन , विकास अधिकारी जस्सराम माथोरिया , सरपंच ग्राम पंचायत कालियास शक्ति सिंह ने जन अभाव अभियोग सुने तथा मौके पर यथासंभव निस्तारण के निर्देश दिए ।
महंगाई राहत कैम्प में 2 दिनों में लगभग 1340 परिवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया । पंचायती राज विभाग ग्राम पंचायत कालियास द्वारा 51 अवश्य पट्टे दिए गए , राजस्व विभाग द्वारा 77 नामांतरण राजस्व रिकॉर्ड में 10 शुद्धिया , आपसी खाता विभाजक के दो प्रकरण निस्तारित किए गए ।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 64 पेंशन का भौतिक सत्यापन किया और 2 महिलाओं का परित्यकता प्रमाण पत्र दिलवाकर पेंशन की प्रक्रिया प्रारंभ करवाई साथ हीं इनके 4 बच्चों के पालनहार योजना के दस्तावेज तैयार करवाए गये । तीन नई पेंशन की स्वीकृति जारी की गई इसी प्रकार बिजली पानी से संबंधित जन समस्याओं का निस्तारण किया गया । शिविर में लक्ष्मी लाल शर्मा नायब तहसीलदार शंभूगढ़ पटवारी कालियास आशा मेघवंशी पुष्पेंद्र कुमार टेलर ग्राम विकास अधिकारी अनिल कुमार ढाका , राजीव गांधी युवा मित्र सांवर जाट , मुकेश कुमार जाट मौजूद रहे थे
मूलचन्द पेसवानी

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.