Bhilwara : डाबला कचरा महंगाई राहत कैंप में 283 जनों का पंजीयन, कमला को मिला 8 योजनाओं का लाभ


डाबला कचरा महंगाई राहत कैंप में 283 जनों का पंजीयन, कमला को मिला 8 योजनाओं का लाभ

शाहपुरा|राज्य सरकार की ओर से आयोजित महगांई राहत कैंप मंगलवार को डाबला कचरा पंचायत मुख्यालय पर आयोजित हुआ।
उपखंड अधिकारी पुनित कुमार गेलड़ा ने बताया कि आज इस कैंप में अपरान्ह तक 283 परिवारों का पंजीयन करके उनको राज्य सरकार की 10 महत्वपूर्ण योजनाओं से जोड़ा गया। इस दौरान कमला देवी को सर्वाधिक 8 योजनाओं का लाभ देते हुए पंजीयन कर गारंटी कार्ड वितरित किये गये। कमला देवी ने गासरंटी कार्ड प्राप्त करते हुए कहा कि आज एक ही दिन में इतनी सुविधाएं देकर राज ने अहसास करा दिया कि राम नहीं तो राज तो सुनता है।
आज शिविर में तहसीलदार रामकिशोर, एवीएनएल के सहायक अभियंता धर्मराज बैरवा, पीसीसी मेंबर संदीप महावीर जीनगर भी मौजूद रहे।

मूलचन्द पेसवानी


यह भी पढ़ें :  सूरौठ में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण कार्य में धांधली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now