Bhilwara : निशान यात्रा में उमड़े भक्त, गूंजे श्याम बाबा के जयकारे

Support us By Sharing

श्याम मंदिर के 26वें वार्षिकोत्सव पर रात 8 बजे से भजन संध्या

शहर के धर्मप्रेमियों व श्याम भक्तों की आस्था के प्रमुख केन्द्र भीलवाड़ा के शास्त्रीनगर सी सेक्टर स्थित श्री श्याम मंदिर के 26वें वार्षिकोत्सव का 30 मई मंगलवार को श्री श्याम मंदिर सेवा मण्डल समिति के तत्वावधान में सुबह निशान यात्रा के साथ भव्य आगाज हुआ। आसमान में घने बादल छाए होने के बावजूद श्याम भक्त निशानयात्रा में शामिल होने के लिए उमड़े। वार्षिकोत्सव के तहत मंदिर में श्याम बाबा की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार करने के साथ फूलों से विशेष भव्य सजावट की गई है। वार्षिकोत्सव पर रात 8 बजे से प्रभु इच्छा तक श्याम मंदिर परिसर में विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। इस भजन संध्या में वॉइस ऑफ इंडिया विनर सुमित सैनी एवं जयपुर के आयुष सोमानी श्याम बाबा की भक्ति के विभिन्न रंगों से ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बनाएंगे। भजन संध्या आयोजन से जुड़ी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष मनोज अग्रवाल एवं समिति के अध्यक्ष सुशील कन्दोई ने बताया कि मंगलवार सुबह शास्त्रीनगर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर से सी सेक्टर स्थित श्री श्याम मंदिर तक भव्य निशान पदयात्रा श्याम भक्तों द्वारा निकाली गई। निशान पदयात्रा में 151 से अधिक निशानों के साथ श्याम भक्त शामिल हुए। निशान पदयात्रा के दौरान श्याम बाबा के जयकारे गूंजते रहे और भक्त नाचते-गाते चलते रहे। श्याम मंदिर पर पहुंच निशान पदयात्रा का समापन हुआ। निशान पदयात्रा में आयोजन को सफल बनाने में समर्पित भाव से जुटे भक्त भरत कन्दोई, नितिन हिम्मतरामका, केशव कन्दोई, मुकेश अग्रवाल, आनंद पारीक, निखिल परवाल सहित बड़ी संख्या में श्याम भक्त उत्साह से शामिल हुए। मंदिर में स्थापित श्याम बाबा की प्रतिमा का बनारस व जयपुर से आए कलाकारों द्वारा देशी व विदेशी फूलों से श्रृंगार किया गया है। मंदिर परिसर को भी भव्य रूप से सजाया गया है।

हर वर्ष 30 मई को वार्षिकोत्सव का आयोजन

गौरतलब है कि हर वर्ष 30 मई को होने वाला श्री श्याम मंदिर का वार्षिकोत्सव भीलवाड़ा के प्रमुख धार्मिक आयोजनों में शुमार हो चुका है। अब तक 25 वार्षिकोत्सव के सफल आयोजन हो चुके है। इस वार्षिकोत्सव के मौके पर श्री श्याम बाबा के प्रति अपनी भक्ति व आस्था का इजहार करने के लिए देश के ख्यातनाम भजन गायक आकर प्रस्तुतियां देते रहे है। श्याम भक्तों को पूरे वर्ष इस आयोजन का विशेष इन्तजार रहेता है।

Moolchand Peshwani


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *