Bhilwara : प्रशासन गांवो के संग अभियान राहत महंगाई शिविर दिव्यांगों एवं बुजुर्गों के लिए राहत लेकर आया

Support us By Sharing

प्रशासन गांवो के संग अभियान राहत महंगाई शिविर दिव्यांगों एवं बुजुर्गों के लिए राहत लेकर आया

रायला क्षेत्र के कालियास पंचायत मुख्यालय पर प्रशासन गांव के संग अभियान महंगाई राहत शिविर उपखंड अधिकारी सीपी वर्मा तहसीलदार भंवर लाल सेन सरपंच शक्ति सिंह चुंडावत की उपस्थिति में आयोजित हुआ
शिविर में कोयली देवी पत्नी चुन्नी लाल जाट 65 वर्षीय लकवे रोग से ग्रसित होने पर फिंगरप्रिंट नहीं आना आंखों की पुतली का स्केनर ना होने से पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा था छात्रावास अधीक्षक दिनेश गोस्वामी द्वारा उनके घर जाकर पेंशन का वार्षिक सत्यापन करवाया गया अब उसको मिलेगा पेंशन का लाभ वही संगीता देवी तेली 5 वर्ष से अपने पति से अलग रह रही है पति ने दूसरा विवाह कर लिया उन्होंने अपनी पीड़ा शिविर प्रभारी सीपी वर्मा को बताई इस पर अधिकारियों ने हाथों हाथ परित्यक्ता प्रमाण पत्र दिया गया अब संगीता तेली की पेंशन शुरू होने के बाद दोनों लड़के को पालनहार योजना का भी लाभ मिल सकेगा अभी यह सिलाई के माध्यम से अपने परिवार का गुजर-बसर कर रही है गोदू चमार 10 वर्ष से दोनों पैरों में तकलीफ होने से सरकार की 8 योजनाओं का लाभ हाथों-हाथ दिलाया हीरू देवी बलाई को भी 8 योजनाओं का लाभ मिला शिविर में कंप्यूटर की कमी होने से महिलाओं पुरुषों की भीड़ भाड़ रही ग्रामीणों ने कालियास से जोधड़ास जाने वाली सड़क मार्ग के पेच वर्क अंग्रेजी बबूल हटाने को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया

मूलचन्द पेसवानी


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *