Bhilwara : भीलवाड़ा के अक्षत जैन ने सी.बी.एस.ई. परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक से जिले का नाम रोशन किया 


भीलवाड़ा के अक्षत जैन ने सी.बी.एस.ई. परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक से जिले का नाम रोशन किया

भीलवाड़ा के छाजेड़ परिवार के अक्षत जैन ने सी.बी.एस.ई. 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बने चित्तौड़गढ़ जिले के टोपर साथ हि राज्य स्तर पर भी नाम रोशन किया हंै। अक्षत अपने पिता  नितिन जैन जो की वंडर सीमेंट लि., निम्बाहेड़ा के यूनिट हेड हे तथा माता अरुणा जैन के साथ रहकर पाटनी पब्लिक स्कूल, वंडर सीमेंट लि. में अध्ययनरत है। अक्षत के दादा  राजेन्द्र छाजेड़ एवं दादी जतन देवी भीलवाड़ा में  निवासरत है। सी.बी.एस.ई. 10 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम आते ही निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ एवं भीलवाड़ा में भी खूशी की लहर छागई और परिवार के सदस्यों ने अक्षत का मुह मीठा कराकर उसे आशिर्वाद दिया तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है की अक्षत के पिता जैन भी छात्र जीवन में मेधावी रहे हे, वर्ष 1991 राजस्थान बोर्ड की कक्षा 12वीं में संभाग स्तर पर प्रथम तथा राज्य स्तर पर 5वां स्थान प्राप्त करते हुए प्रदेश की वरीयता सूची में रजत पदक के साथ अपना नाम दर्ज करा भीलवाड़ा जिले का मान बढ़ा चुके है। जैन वर्ष 1994 में माणिक्यलाल वर्मा कॉलेज, भीलवाड़ा से स्नातक स्तर पर भी प्रथम रैंक हासिल करते हुए गोल्ड मेडल से सम्मानित हुए।
वंडर सीमेंट लि. निम्बाहेड़ा में स्थित पाटनी पब्लिक स्कूल निरन्तर कक्षा 10 वीं तथा 12वीं बोर्ड में सभी छात्रों द्वारा शत् प्रतिशत परिणाम देने वाला संभाग स्तर का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय है। साथ ही लगातार दूसरी बार विद्यालय से छात्र सी.बी.एस.ई. 10 वीं बोर्ड परीक्षा में टोपर रहे हैं। इस विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों ने शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों अपने विद्यालय का परचम जिला, संभाग, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक लहराया है, विद्यालय के 12वीं कोमर्स में अध्यनरत समस्त विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है, स्कूल में उच्च तकनिक से पर्याप्त आकार के डिजिटल क्लासरुम निर्मित है, जिनमें शिक्षण को रोचक एवं आसान किया जाता हैं। साथ हि कक्षा में शिक्षक एवं छात्र अनुपात भी तय मानक में रहता हैं जो की शिक्षक की पहुंच हर विद्यार्थी तक सुनिश्चित करता हैं। जिसके परिणाम स्वरुप इस वर्ष के सी.बी.एस.ई. 12 वीं बोर्ड परीक्षा में ग्रामीण अंचल के आर.बी.एस.ई. पैटर्न से उत्तीर्ण विद्यार्थी भी शिक्षण नये प्रारुप को आसानी से आत्मसात कर पाते हैं। विद्यालय में अध्ययन के दौरान विद्यार्थियों के साथ गतिविधि आधारित शिक्षण प्रक्रिया पर विशेष ध्यान दिया जाता जाता है जिससे छात्र ठोस ज्ञान में सिद्धांतों को सरल तरीके से समझ कर सीखते हैं। जो की खासकर वाणिज्य संकाय में अध्यनरत विद्यार्थियों हेतु महत्वपूर्ण हैं।
मूलचन्द पेसवानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now