Bhilwara : शाहपुरा काॅलेज में नकल करते दो विद्यार्थियों को पकड़ा


शाहपुरा काॅलेज में नकल करते दो विद्यार्थियों को पकड़ा

शाहपुरा काॅलेज में शुक्रवार को आंतरिक उड़नदस्ते ने परीक्षा में नकल करते दो विद्यार्थियों को पकड़ा है। इन दोनो विद्यार्थियों का केस बनाकर प्राचार्य ने एमडीएस यूनिवर्सटी अजमेर को भेजा है।
प्राचार्य प्रो. रामावतार मीना ने बताया कि आज बीए प्रथम वर्ष समाजशास्त्र की परीक्षा थी। काॅलेज के उड़नदस्ते ने जांच के दौरान दल ने कार्रवाई करते हुए विद्यार्थी मेना खटीक व मुकेश खारोल को नकल करते पकड़ा है। प्रातःकालीन पारी 7 बजे से 10बजे तक में बी0ए0 पार्ट-। (स्वयंपाठी) समाजशास्त्र पेपर प्रथम प्रश्न-पत्र की परीक्षा के दौरान स्वयंपाठी छात्रा मैना खटीक एवं छात्र मुकेश कुमार खारोल को महाविद्यालय के आंतरिक उडनदस्तो ने नकल करते हुए पकड़ा। इसके पश्चात उक्त छात्र को तुरन्त प्राचार्य एवं केन्द्राध्यक्ष प्रो. रामावतार मीना के पास लाया गया तत्पश्चात् दोनों विद्यार्थियों का यू0एम0 केस बनाकर विश्वविद्यालय को भिजवाया गया ।

मूलचन्द पेसवानी


यह भी पढ़ें :  कोटिया के छात्रों को पत्रकारिता और मीडिया साक्षरता के बारे में दी जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now