Bhilwara : शाहपुरा के चिकित्सालय, काॅलेज व छात्रावास की मरम्मत भी शामिल

Support us By Sharing

शाहपुरा को जिला बनाने की कवायद में डीएमएफटी फंड से शाहपुरा विस क्षेत्र में 65.53 करोड़ रू की स्वीकृति सरकार ने दी

शाहपुरा|राज्य सरकार ने शाहपुरा को जिला गठित करने की घोषणा के बाद नवगठित शाहपुरा के भौतिक विकास की कवायद तेज कर दी है। कलेक्ट्रेट या मिनी सचिवालय के लिए जहां भूमि चिन्हिकरण का कार्य तीव्र गति से हो रहा है वहीं राज्य सरकार के वित्त विभाग ने शाहपुरा जिला मुख्यालय सहित विधानसभा क्षेत्र में डीएमएफटी फंड से 65.53 करोड़ रू के विकास कार्य कराने की स्वीकृति जारी कर दी है। इसमें शाहपुरा मुख्यालय पर जिला चिकित्सालय, यहां के पीजी काॅलेज की मरम्मत तथा अंबेडकर छात्रावास भवन की मरम्मत के कार्य भी शामिल है। बताया गया है कि इन कार्यो को प्राथमिकता से स्वीकृति में शामिल कराने के लिए शाहपुरा के मूल निवासी व प्रदेश सरकार में सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया के प्रयास रंग ला रहे है। शाहपुरा के विधायक कैलाश मेघवाल ने तो इन प्रस्तावों को विगत दिनों डीएमएफटी गर्वनिंग कौंसिल की बैठक में रखे थे तथा उनको वहां से पास कराया था पर बाद में सरकार के वित्त विभाग की सहमति व स्वीकृति अब जारी हुई है।
शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल ने कहा है कि अभी तो 65.53 करोड़ रू की स्वीकृति निकली है। कई स्वीकृतियां आनी शेष है। अब शाहपुरा जिला मुख्यालय बन चुका है। सरकार का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद शाहपुरा को आदर्श जिला बनाने की कवायद को तेज करके यहां के भौतिक विकास के लिए राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं के अंर्तगत कई स्वीकृतियां जारी करायी जायेगी। सरकार के नोटिफिकेशन का इंतजार है। उसके जारी होते ही शाहपुरा के सर्वागिंण विकास के लिए जी जान से काम शुरू कराया जायेगा।
प्रदेश के शासन सचिव(वित्त) रोहित गुप्ता ने जिला कलेक्टर भीलवाड़ा को लिखे पत्र में भीलवाड़ा जिले के लिए 230 करोड़ के रू 165 कार्यो की स्वीकृति व सहमति दी है। इससे पूर्व भी 478.63 करोड़ के कार्यो की स्वीकृति दी है। इसमें अकेले शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में 65.53 रू के कार्य बताये गये है। शाहपुरा के जनप्रतिनिधियों ने इन कार्यो की स्वीकृति राज्य सरकार से मिलने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री के अलावा शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया तथा डीएमएफटी गोर्वनिंग कौंसिल का आभार जताया है।
प्रदेश सरकार द्वारा जारी स्वीकृति अनुसार शाहपुरा के जिला चिकित्सालय में सिविल व विद्युत वर्क में डीजी सेट, फायर फाईटिंग, एयर कूलिंग, एयर कंडीशन, एमजीपीएस, बाहरी विकास कार्य के लिए 778.37 लाख रू, पांच रेडियंड वार्मर के लिए 3 लाख रू, अंबेडकर छात्रावास सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की मरम्मत के लिए 312.10 लाख रू, पीएसबी राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में मरम्मत कार्य के लिए 500 लाख रू की स्वीकृति दी है। इसके अलावा गणेशपुरा से छापरी सड़क पर 120 लाख, सरदारनगर में बस स्टेंड से गांव तक सड़क पर 200 लाख, मूशी से मूशा शनिमहाराज तक सड़क पर 250 लाख, सणगारी से फुलियाकलां चांदमा रोड़ तक सड़क व दो पुलिया पर 335 लाख, पुरानी अरवड़ से डियांस खामोर सड़क पर 369 लाख, एनएच 12 कान्हा रिसोर्ट से कंकोलिया सड़क पर 200 लाख, चलानिया से ढीकोला उम्मेदसागर खाल पुलिया व सड़क पर 326.83 लाख, रायला से कुंडियाकलां सड़क पर 350 लाख, मुंशी से बामणिया सड़क पर 350 लाख, नंदा का खेड़ा से जोरों का खेड़ज्ञ तक सड़क पर 150 लाख, सरसुंदा से रूपपुरा वाया डेलांस सड़क पर 175 लाख, एनएच 148 से शनिमहाराज डियांस सड़क पर 80 लाख, देवपुरी में माली काॅलोनी सड़क पर 70 लाख, कमालपुरा से आरजिया सड़क पर 1368.50 लाख व इसी सड़क पर कोठारी नदी पर आरसीसी पुलिया पर 625 लाख रू की स्वीकृति जारी कर दी है।

मूलचन्द पेसवानी


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *