शाहपुरा में कहार प्रीमियर लीग 5 का उद्धघाटन
शाहपुरा|कहार प्रीमियर लीग 5 का उद्धघाटन गुरुवार को राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान में हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद सुभाष बहेडिया ने युवाओं को प्रेरित कर कहा युवा समाज को आगे की ओर ले जा रहे हैं,पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने अपने संबोधन में कहा समाज अब बहुत आगे बढ़ रहा है,इसी और श्याम सेवा समिति के सदस्यो ने बेगू चोराया पर वाटर कूलर लगाने की घोषणा की। उद्धघाटन कार्यकर्म के मुख्य अतिथि सांसद सुभाष बहेडिया कार्यकर्म की अध्यक्षा पालिका चेयरमैन रघुनंदन सोनी विशिष्ट अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष राजेश पारीक सानिध्य महंत सीताराम बाबा, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता धर्मराज बैरवा, बैरवा महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष लालाराम बैरवा, भाजपा नेता अविनाश जीनगर, विहिप के रामेश्वर लाल धाकड़, पार्षद मोहन गुर्जर,राजेश खटीक,अशोक छीपा,मुकेश मालावत,दुर्गा लाल कहार,स्वराज सिंह,भगवती प्रसाद शर्मा,भेरू कहार,कहार नवयुवक मंडल अध्यक्ष राजू कहार पूर्व अध्यक्ष प्रहलाद कहार महामंत्री खुशीराम आचार्य,राजू कहार,मोहन रेगर रामजी मेट मोहन,छगना,रमेश,प्रेम कहार केपीएल समिति के सदस्य महावीर,मुकेश,बंटी,शिवराज,नारायण,गोपाल,लालाराम,बाबू,कैलाश,राजू कहार तथा कहार समाज के पंच पटेल वह केपीएल समिति के सदस्य ने मां सरस्वती के तस्वीर पर माल्यार्पण वह दीपक लगाकर कार्यक्रम की शुरुवात की।
पार्षद दुर्गा लाल कहार ने बताया की सुबह 10 बजे उद्घाटन मैच में शाहपुरा सुपर किंग वर्सेज शाहपुरा इंडियंस के बीच मैच खेला गया। शाहपुरा इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओर 90 रन का टारगेट दिया और टारगेट का पीछा करने उत्तरी शाहपुरा सुपर किंग 12 वे की चोथी बोल पर ज्ञानचंद ने चौका मार कर मैच जीता दिया।
इस मैच का मेन ऑफ द मैच प्रदीप कहार रहे जिसने 5 विकेट लिए तथा दूसरा मैच शाहपुरा रॉयल्स चैलेंजर वर्सेज शाहपुरा टाइटंस के बीच खेला गया रॉयल्स चैलेंजर शाहपुरा 19 रनों विजेता रही। इस मैच का मेन ऑफ द मैच विनोद कहार रहे। इसी प्रकार प्रतिदिन 3 मैच खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच 31मई को होगा। प्रतियोगिता में कहार समाज की कुल 6 टीमें भाग ले रही है जिसमे प्रदेश के सभी जगह से समाज के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
Moolchand Peshwani

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.