शाहपुरा में बदला मौसम, तेज हवा के साथ बरसे बादल, बड़े ओले गिरने से सोलर प्लेट हुई क्षतिग्रस्त
शाहपुरा|प्रदेश में बदले मौसम का असर शुक्रवार देर शाम को शाहपुरा जिले के कई इलाकों में नजर आया है। शाम को शाहपुरा के धनोप व पास के मांडल सहित कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है। धनोप, बनेड़ा, हरिपुरा चैराहा व भगवानपुरा क्षेत्र में 20 मिनट तक ओले गिरे है। धनोप व भगवानपुरा में बड़े-बड़े आकार के ओले गिरे। धनोप क्षेत्र के खेड़ाहेतम व आस पास के गावों में ओलों का वजन ज्यादा होने के कारण सोलर प्लेटे क्षतिग्रस्त हो गयी। कई वाहनों के शीशे टूट गये है। काश्तकारों के लाखों रू का नुकसान हुआ है। जिसे देखकर ग्रामीण भी हैरान हो गए। बारिश व ओले गिरने के बाद मौसम काफी सुहावना हो गया और तापमान में भी गिरावट महसूस की गई है।
इन दिनों नोतपा के चलते जिले में भी तापमान में काफी बढ़ोतरी हो गई थी। तपन इतनी बढ़ गई थी कि सुबह 11 बजे के बाद लोगों को घर से बाहर निकलने में परेशानी हो रही थी। शहर की सड़कें भी सुनी हो गई थी। शुक्रवार दोपहर तक गर्मी के हालात ऐसे ही बने हुए थे। मौसम विभाग की माने तो बदले मौसम का असर एक दो दिन जिले के कई इलाकों में देखने को मिलेगा। इसके साथ ही बारिश के चलते तापमान में भी एक बार गिरावट आएगी। उसके बाद पारा एक बार फिर से बढ़ेगा।
जिला परिषद सदस्य भंवरलाल गुर्जर ने बताया कि खेड़ा हेतम, नंदा का खेड़ा, उमा चैहान का खेड़ा, जोरों का खेड़ा, मोटरों का खेड़ा में ओलों का वजन ज्यादा होने के कारण कई काश्तकारों के खेतों में लगी सोलर प्लेटे नष्ट हो गयी है। इससे लाखों रू का नुकसान होने का अनुमान है। उन्होंने जिला कलेक्टर से ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन कराने की मांग की है।
मूलचन्द पेसवानी

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.