शाहपुरा में भाजपा ने राज्य सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
शाहपुरा|प्रदेश में कांग्रेस सरकार के चुनावी वादों पर खरा नहीं उतरने को लेकर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल शाहपुरा द्वारा नगर अध्यक्ष राजेश परीक एवं पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी के नेतृत्व में शुक्रवार को उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भी दिया गया। नगर महामंत्री मोहन लाल रेगर ने बताया ज्ञापन में कांग्रेस सरकार द्वारा चुनावी वर्ष 2018 में जो वादे किए गए उन वादों पर अभी तक अमल नहीं किया गया है। प्रदेश की जनता हर प्रकार से मजबूर और एवं ठगा हुआ महसूस कर रही है। प्रदेश के प्रत्येक शहर गांव कस्बा ढाणी में स्वच्छ पेयजल फ्लोराइड सहित शुद्ध पेयजल की व्यवस्था अभी तक नहीं कर पाई। केंद्र सरकार की जल ही जीवन मिशन के तहत आने वाली राशि उपयोग मात्र 10 प्रतिशत ही हुआ जिसके कारण प्रदेश में पानी का संकट गहरा रहा है। वर्षा जल संग्रहण एवं भूजल स्तर बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना संपूर्ण राजस्थान में कार्य कर रही है परंतु यह शाहपुरा पंचायत समिति में इसका कार्य अभी तक अटका हुआ है। इस कार्य को गति प्रदान कराएं कांग्रेस सरकार ने वादा किया था प्रदेश की ग्रामीण एवं शहरी जनता को 100 प्रतिशत बिजली 24 घंटे उपलब्ध कराने में अभी तक नाकाम रही अघोषित बिजली कटौती समय-समय पर सरचार्ज बढ़ाना कांग्रेस सरकार की नाकामी को प्रदर्शित करता है।
ज्ञापन में भारतीय जनता पार्टी ने मांग कि इस व्यवस्था को सुधारा जाए। साथ ही कांग्रेस सरकार राहत कैंपों के नाम पर जनता को भटका रही है जबकि सरकार के पास सारे डाटा मौजूद होने के बावजूद भी पूरे प्रदेश की जनता को लाइनों में खड़ा होने को मजबूर कर दिया। बिल पर लगने वाले समस्त फ्यूल चार्ज एवं स्थाई शुल्क को राज्य सरकार वापस लेकर जनता को राहत प्रदान करें अन्यथा भारतीय जनता पार्टी उग्र आंदोलन करेगी।
प्रदर्शन के दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कन्हैया लाल धाकड,़ पूर्व प्रदेश प्रतिनिधि राधेश्याम जीनगर, पूर्व उपप्रधान बजरंग सिंह राणावत, उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश चैधरी, युवा मोर्चा अध्यक्ष राजू जांगिड़, पार्षद चंचल बेली, पूर्व नेता प्रतिपक्ष मोहन गुर्जर, एडवोकेट विनोद सनाढ्य, मौजूद रहे।
मूलचन्द पेसवानी

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.