Bhilwara : शाहपुरा में योग शिविर का किया पोस्टर विमोचन


शाहपुरा में योग शिविर का किया पोस्टर विमोचन

भीलवाड़ा में होने वाले योग ऋषि स्वामी रामदेव महाराज के पावन सानिध्य में 27 से 29 मई तीन दिवसीय ध्यान शिविर प्रातः 5 से 7.30 बजे आदित्य विहार, हनुमान टेकरी के पीछे, तेरापंथ नगर के पास, के पोस्टर का विमोचन आज शाहपुरा में किया गया।
डीएनटी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर लाल धाकड ने बताया कि योग शिविर से जुड़े बांसवाड़ा प्रभारी मनोज सोलंकी, नागौर से सह जिला प्रभारी सुनील उपाध्याय, दौसा से युवा प्रभारी सुगन सिंह के सानिध्य में केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल में महाराणा प्रताप के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्वामी रामदेव महाराज का पोस्टर विमोचन किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में बताया गया कि शाहपुरा से भीलवाड़ा योग शिविर के लिए निशुल्क बसों की सुविधा रहेगी। पोस्टर विमोचन में डीएनटी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर लाल धाकड़, प्रताप बारहठ सेवा संस्थान के सचिव कैलाश जाड़ावत, डीएनटी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मुकेश प्रजापत, राष्ट्रीय बजरंग दल के तहसील संयोजक राजू कहार, जिलाध्यक्ष प्रतीक देव गुर्जर ,जिला सुरक्षा प्रमुख लादू भील उपस्थित थे। धाकड़ ने कहा कि समग्र हिंदू समाज धरतीदेवरा से बालाजी होकर त्रिमूर्ति चैराया महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष में वाहन रैली में भाग लेने का अनुरोध किया गया।

मूलचन्द पेसवानी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now