Bhilwara : शाहपुरा में संतों की शोभायात्रा निकाली, राधा-कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोचार से हुई


शाहपुरा में संतों की शोभायात्रा निकाली, राधा-कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोचार से हुई

शाहपुरा में पिवणिया तालाब की पाल के सामने 1.75 करोड़ की लागत से नवनिर्मित राधा कृष्ण मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत चल रहे नव कुंडात्मक विष्णु महायज्ञ के दौरान सोमवार को संतों की शोभायात्रा निकाली गयी। खानिया का बालाजी मन्दिर से शुरू हुई शोभायात्रा भीलवाड़ा रोड़ होते हुए बस स्टेंड, त्रिमुर्ति स्मारक होते हुए पिवणिया तालाब पहुंची।
शोभायात्रा के दौरान खान्या का बालाजी मंदिर के महंत रामदास त्यागी को पगमंडे बिछाकर शाही तरीके से अगवानी की गई। रास्ते में जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया तथा विभिन्न स्थानों पर जलपान, छाछ व अल्पाहार की व्यवस्था की गई। शोभायात्रा में करीब 100 संतों ने शिरकत की।
तालाब की पाल पर बनाए गए यज्ञ स्थल पर खान्या का बालाजी मंदिर के महंत रामदास त्यागी के सानिध्य में आयोजित यज्ञ में पंडित भैरूलाल शास्त्री के वैदिक मंत्रोचार के साथ खटीक समाज के विभिन्न जोड़ों ने आहुतियां दी। इस दौरान यहां देव पूजन, मंडप पूजन, मूर्ति धान्यधिवास, यज्ञ हवन, आचार्य विप्रवरण व आरती सहित विभिन्न धार्मिक आयोजन दिनभर हुए। सोमवार को नवनिर्मित राधा कृष्ण मंदिर में मूर्ति व कलश स्थापना का कार्यक्रम वैदिक मंत्रोचार के साथ किया गया। इस दौरान खटीक समाज के पंच पटेल मौजूद रहेगें। नवकुंडात्मक विष्णु महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी। यज्ञ पूर्णाहुति के मौके पर संतों का समागम होगा। आज देर शाम को पूर्णाहुति व समापन होगा जिसमें शाहपुरा के विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि शामिल होगें।

यह भी पढ़ें :  स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में पवित्र माताजी का मंगल प्रवचन

 

Moolchand Peshwani


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now