Bhilwara : शाहपुरा में 1 जून से संस्कृत संभाषण शिविर होगा

Support us By Sharing

शाहपुरा में 1 जून से संस्कृत संभाषण शिविर होगा

संस्कृत भारती द्वारा अजयमेरू विभाग का संस्कृत भाषा बोधन वर्ग 1 जून से 6 जून तक आदर्श विद्या मंदिर गांधीपुरी शाहपुरा में आयोजित होगा। जिसमें कक्षा 9 से ऊपर के विद्यार्थी, शिक्षक, व्यापारी, किसान व संस्कृत अनुरागी भाग ले सकेंगे। वर्ग संयोजक परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने बताया कि संस्कृत भारती वर्ष में दो बार भाषा बोधन वर्ग का आयोजन करती है। वर्ष 2019 में भी शाहपुरा में प्रांत का भाषा बोधन वर्ग आयोजित हुआ। संस्कृत भाषा को जन भाषा बनाने के लिए संस्कृत भारती निरंतर प्रयासरत है। यह वर्ग पूर्ण रूप से आवासीय हैं जिसमें भैया बहनों के लिए अलग-अलग व्यवस्था रहेगी । वर्ग में आने के लिए शिक्षार्थी को अपना पंजीयन करवाना होगा। पंजीयन हेतु क्षेत्र के संस्कृत भारती कार्यकर्ताओं से संपर्क किया जा सकता है । मोबाइल नंबर 9829321742 पर भी पंजीयन करवाया जा सकता है ।

मूलचन्द पेसवानी


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!