भीलवाड़ा एआरटी सेंटर जयपुर में राज्य स्तर पर पुरस्कृत

Support us By Sharing

पुरस्कार भीलवाड़ा से एआरटी सेंटर जिला नोडल अधिकारी डॉ.अंजू कोचर, डॉ.केके तिवाड़ी ने किया प्राप्त

भीलवाड़ा। राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी, जयपुर ने विश्व एड्स दिवस पर जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में एचआईवी/एड्स के परिपेक्ष्य में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कार्मिकों, संस्था प्रभारी, इकाई प्रतिनिधि एवं अन्य संस्थान प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। बेहतरीन कार्य करने वाले एआरटी सेंटर को यह सम्मान प्राप्त हुआ। भीलवाड़ा को यह सम्मान एमजीएच अधीक्षक डॉ.अरुण गौड़, नोडल अधिकारी डॉ.अंजू कोचर के मार्गदर्शन में एआरटी सेंटर के चिकित्साधिकारी और सभी स्टाफ के अथक प्रयासों से प्राप्त हुआ है। पुरस्कार भीलवाड़ा से एआरटी सेंटर जिला नोडल अधिकारी डॉ.अंजू कोचर, डॉ.केके तिवाड़ी ने प्राप्त किया। सम्मानित होकर भीलवाड़ा लौटने पर डॉ.अहमद हुसैन जारीफ समेत सेंटर के समस्त कर्मचारियों ने स्वागत कर हर्ष व्यक्त किया।


Support us By Sharing