विश्व साईकल दिवस पर भीलवाड़ा साईकल क्लब और चिकित्सा विभाग ने भी निकाली साईकल रैली
भीलवाड़ा|प्रति वर्ष 03 जून को मनाए जाने वाले विश्व साईकल दिवस के अवसर पर आमजन में वाहन प्रदूषण से बचाने, शारीरिक निष्क्रियता दूर करने, मेन्टल हेल्थ सही रखने एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु दैनिक जीवन के छोटे छोटे कार्यो हेतु वाहन की बजाय साईकल चलाये जाने को प्रेरित करने हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, भीलवाड़ा तथा भीलवाड़ा साईकल क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आज शहर में साईकल रैली निकाली गई।
यह जानकारी देते हुए क्लब के मीडिया प्रभारी अरुण सन्तोष मुछाल ने बताया कि यह रैली स्टेशन चौराहे से सुबह 07.00 बजे एडीएम सिटी ब्रह्मालाल जाट के द्वारा हरी झंडी के साथ प्रारंभ होकर गोलप्याऊ चौराहा, सुभाष मार्केट, महाराणा टॉकीज चौराहा, माणिक्य नगर, नेहरू रोड, बस स्टैंड, हरिशेवा धर्मशाला रोड़ होते हुए सूचना केंद्र पर सम्पन्न हुई।
रैली में भीलवाड़ा के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, भीलवाड़ा साईकल क्लब, संकल्प पर्यावरण संस्थान, अंतराष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब, वरिष्ठ नागरिक मंच, लियो युथ ग्रुप के सदस्यों सहित अन्य सामाजिक संगठनों के सदस्य भी सहभागी थे। इस रैली जहां आठ नौ वर्ष के छोटे बालक थे तो 70 वर्ष तक के बुजुर्ग ने भी जोश के साथ पूरे रास्ते साईकल चलाई। रैली में नियमित साईकल चलाने से अच्छे स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण जागरूकता से जुड़े स्लोगन और नारों के द्वारा लोगों में छोटे छोटे कार्यो हेतु पेट्रोल चलित वाहनों के बजाय साईकल का प्रयोग अधिकाधिक किये जाने हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर शहर के कुछ अनुभवी साइकिलिस्टो द्वारा मुकेश कुमावत के नेतृत्व में लगातार भीलवाड़ा के आसपास के मुख्य मार्गों पर 51 किलोमीटर साईकल चलाते हुए रैली में सम्मिलित होने पर उन सभी का स्वागत भी किया गया।
आज की रैली में डॉ. मुश्ताक खान, डॉ. सी.पी.गोस्वामी, डॉ. घनश्याम चावला, सुरेश बम्ब, अरुण संतोष मुछाल, कृष्ण गोपाल जागेटिया, हस्तीमल भलावत, कैलाश शर्मा, मुकेश कुमावत, धर्मेंद्र खटोड़, अमित पुरोहित, सतीश अग्रवाल, मदन खटोड़, सौरभ मानसिंहका, ज्ञान सेन, सुंदर अजमेरा, कैलाश सूत्रकार, प्रवीण वर्मा, रामचंद्र मूंदड़ा, लवकुश काबरा, ओमप्रकाश काबरा, सोम शर्मा, अंकित जोशी, सुरेश आगाल, जिनेन्द्र चौधरी, मधुसूदन शर्मा, इक़बाल सिंह, जसमीत सिंह, सुमित श्रीमाली, गोपाल सेन, पीयूष पुरोहित, मुकेश सामरिया, दीपक सुवालका, अजयसिंह रावत, परमेश माली आदि उपस्थित थे।
उपस्थित सहभागियों को उद्योगपति तिलोकचंद छाबड़ा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुश्ताक खान, उप मुख्य चिकित्सा स्वास्थ अधिकारी डॉ. घनश्याम चावला ने संबोधित करते हुए शारीरिक निष्क्रियता दूर करने, अच्छे स्वास्थ्य हेतु नियमित साईकल चलाने का आग्रह किया।
समापन पर क्लब प्रभारी अरुण सन्तोष मुछाल ने सभी अतिथियों औऱ सहभागियों का आभार व्यक्त किया|
Moolchand Peshwani

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.