भीलवाडा शाखा ने आरसीएम सीए गांधी का ढोल-नगाड़ों के साथ किया अभिनन्दन समारोह आयोजित


सीए निर्भीक गांधी रीजनल काउंसिल में करेंगे 21 वर्षों बाद भीलवाड़ा से प्रतिनिधित्व

चार्टर्ड एकाउंटेंसी पेशे को नई ऊंचाइयों तक ले जाना और सदस्यों एवं छात्रों के हित में करेगे कार्य: सीए निर्भीक गांधी

 भीलवाड़ा। दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल (सीआईआरसी) के चुनाव में 21 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद भीलवाड़ा से सीए निर्भीक गांधी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। नवनिर्वाचित सदस्य सीए निर्भीक गांधी का भीलवाड़ा शाखा परिसर में भव्य स्वागत किया गया। माल्यार्पण, केक काटने, और ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। भीलवाडा शाखा के प्रथम रीजनल कौंसिल सदस्य सीए अशोक मंगल ने भीलवाड़ा का प्रतिनिधित्व वर्ष 2001 में किया था। उनके 2 दशक बाद भीलवाड़ा से प्रतिनिधित्व सीए निर्भीक गांधी करेंगे। सीए निर्भीक गांधी ने अपने भाषण में कहा की यह जीत आप सभी के समर्थन और विश्वास का परिणाम है। मैं इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और समर्पण से निभाऊंगा। हमारा उद्देश्य चार्टर्ड एकाउंटेंसी पेशे को नई ऊंचाइयों तक ले जाना और सदस्यों एवं छात्रों के हित में कार्य करना है।
वर्ष 2022 में गांधी रहे ब्रांच के चेयरमैन
सीए गांधी 16 वर्ष पूर्व अपने गांव से एक विद्यार्थी के रूप में भीलवाड़ा आए थे। अपनी मेहनत से सीए उत्तीर्ण कर आत्मनिर्भर बने। 6 वर्ष पूर्व भीलवाड़ा ब्रांच के चुनाव से अपनी पारी की शुरुआत की। वर्ष 2022 में ब्रांच के चेयरमैन बने। गांधी ने कई उल्लेखनीय कार्य कर भीलवाड़ा शाखा को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई। सीए ब्रांच को जिला प्रशासन के हाथों स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित करवाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत भीलवाड़ा का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया। गांधी मोटिवेशनल स्पीकर है। कैपिटल मार्केट पर बनाई गई रील्स व मैसेज काफी लोकप्रिय है।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष सीए सोनेश काबरा, सचिव सीए मुरली अटल, सीए धनपत लाल बोहरा, आरपी बल्दवा, सीए केसी बाहेती, निर्मल खजांची, शिव झंवर, नवीन वागरेचा, आलोक पलोड़, नवीन कोगटा, पुनीत मेहता, दिनेश आगाल, शिव कचोलिया, दिनेश सुथार, नवजोत सिंह जुनेजा, सोनम गगरानी, अदिति नाहर, सहित 100 से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट्स उपस्थित रहे। सभी ने सीए निर्भीक गांधी को बधाई दी और उनकी सफलता पर हर्ष जताया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now