भीलवाडा सीए शाखा को मिला सीआईआरसी बेस्ट यंग मेंबर्स एम्पावरमेंट अवॉर्ड – 2023


भीलवाडा सीए शाखा को मिला सीआईआरसी बेस्ट यंग मेंबर्स एम्पावरमेंट अवॉर्ड – 2023

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) सीए इंस्सेंटिट्ट्रयूट के सेंट्रल इंडिया रीजन द्वारा भीलवाडा शाखा को सीआईआरसी बेस्ट यंग मेंबर्स एम्पावरमेंट अवॉर्ड – 2023 से सम्मानित किया गया है। भीलवाडा शाखा द्वारा साल भर में किये गए उत्कृष्ट कार्यक्रमों के लिए सम्मानित किया गया है। सेंट्रल इंडिया क्षेत्र में 7 राज्य जो कि उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तराखंड शामिल है। सेंट्रल इंडिया रीजन में 55 शाखाएं हैं। शाखा अध्यक्ष सीए दिनेश आगाल ने बताया कि ब्रांच द्वारा पिछले एक वर्ष में सीए मेंबर्स और विद्यार्थियों सहित समाज के कई कार्यक्रम कराये गये जिसमें सीए मेंबर्स की नेशनल कांफ्रेंस, सीए विद्यार्थियों कि मेगा कांफ्रेंस, टैक्स क्लिनिक, फ्री हेल्थ कैंप, जैसे कई कार्यक्रम शामिल है। शाखा सचिव सीए आलोक सोमानी ने इस पुरस्कार का श्रेय भीलवाड़ा के सभी सीए मेंबर्स और विद्यार्थियों को दिया है और साथ ही कहा कि ये पुरस्कार ब्रांच कमेटी और ब्रांच स्टाफ के सहयोग के बिना संभव नहीं था। भीलवाडा सीए शाखा इसी साल 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस पर कलेक्टर द्वारा भी जिला स्तर पर सम्मानित किया गया था।


यह भी पढ़ें :  Sawai Madhopur : रजवाना में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में मनाया बेटी जन्मोत्सव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now