86 वें जन्मोत्सव पर 86 किलो आम का देवनारायण के लगाया भोग
शाहपुरा|उपतहसील ढ़ीकोला मुख्यालय पर शनिवार को वयोवृद्ध समाजसेवी मदन लाल शर्मा का 86वा जन्मदिन समारोह पूर्वक मनाया गया। इस मौके पर 86 किलो आम का भोग देवनारायण भगवान के लगाकर बच्चों को वितरित किये गये। इस दौरान ग्रामीणों ने शर्मा का साफा बंधवा कर सम्मान किया तथा उनकी सराहनीय सेवाओं को याद किया।
उपतहसील ढ़ीकोला में माड़साब के नाम से पहचान रखने वाले मदन लाल शर्मा का बचपन तकलीफों में गुजारा। बाल्यकाल में ही पिताजी के गुजर जाने के बाद संघर्ष करते हुए अध्यापक बनें। जीवन में पूर्ण निष्ठा और लगन से काम करते हुए चारों बच्चों को शिक्षित किया।माड़साब के छोटे बेटे अशोक चैबे जिले की प्रथम प्राइवेट गोकुल डैरी में 19 सालों से मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर आसीन है। कार्यक्रम में गांव के गणमान्य नागरिकों के साथ ही पंचायत समिति सदस्य भंवर बलाई, पूर्व पंचायत समिति सदस्य महावीर मीणा, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष मनीष नायक, बालाजी ट्रांसपोर्ट के कैलाश जोशी, यादराम गुर्जर, रोशन नायक, देवकिशन शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन माड़साब के बड़े पुत्र ललित शर्मा ने किया।
Moolchand Peshwani