भाटी बने “भारतीय जैवविविधता संरक्षण सोसाइटी” के भीलवाड़ा जिला कोर्डिनेटर


धाकड़ व गुप्ता जिला को-कोर्डिनेटर नियुक्त

शाहपुरा|भारत की अपार जैवविविधता का संरक्षण-संवर्धन व शोधकार्य करने वाली अखिल भारतीय स्तर की संस्था “भारतीय जैवविविधता संरक्षण सोसाइटी-आईबीसीएस” की फाउण्डर व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सोनिका कुशवाहा,झाँसी की अनुशंसा व राष्ट्रीय सचिव डॉ. अखिलेश कुमार के प्रस्ताव पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,डोहरिया शाहपुरा के शिक्षक दिनेश सिंह भाटी को भीलवाड़ा जिला कोर्डिनेटर तथा राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, कादीसहना के शिक्षक मनोज कुमार धाकड़ व भीलवाड़ा कृषि महाविद्यालय, सुवाणा की कृषि शोधछात्रा आकांक्षा गुप्ता को भीलवाड़ा जिला के को-कोआर्डिनेटर नियुक्त किया गया है…
2 फरवरी को वर्ल्ड वेटलैंड डे (विश्व नम / आर्द्र भूमि दिवस ) पर तीनों का चयन कर यह कार्यभार सौंपा गया है ज्ञातव्य है भाटी विगत 18 वर्षों से विद्यालयोंव सार्वजनिक पौधारोपण, जैवविविधता संरक्षण, गौ संवर्धन,किचन गार्डनिंग,होम गार्डनिंग,पक्षी संरक्षण, वर्षा जल संरक्षण,एनिमल रेस्क्यू आदि कार्यो में जुटे है…अब इनकी टीम भीलवाड़ा जिले में जैवविविधता को बढ़ाने व संरक्षित करने के लिए आईबीसी सोसाइटी के निर्देशन व मार्गदर्शन में पर्यावरण व जैवविविधता के विविध आयामों जैसे- औषधीय पौधारोपण, रसायनमुक्त प्राकृतिक खेती, प्लास्टिक निषेध,देसी खाद-बीज संवर्धन, वर्षा जल संरक्षण, पक्षी संरक्षण,सरीसृप जागरूकता, एनिमल रेस्क्यू,स्कूल,कॉलेजों व आमजन में जैवविविधता जागरूकता कार्यक्रम आदि विषयों पर तीनों एक समन्वित टीम के रूप में सम्पूर्ण भीलवाड़ा जिले में अभियान चलाकर कार्य करेंगे…. विशेषतः पक्षी संरक्षण व संवर्धन कार्यक्रम के लिए सोसाइटी अभियान चलाएगी जिसमें क्षेत्रीय व स्थानीय पक्षियों विशेषतः राष्ट्रीय पक्षी मोर, घरेलू गौरैया,मैना,बुलबुल,फाख्ता,टिटहरी,बयाँ,जलीय-प्रवासी पक्षियों आदि को संरक्षण-संवर्धन कार्य किया जाएगा इस अवसर पर भीलवाड़ा जिले के प्रकृति पर्यावरण जैवविविधता संस्थाओं व कार्यकर्ताओं महेश नवहाल-जलधारा विकास संस्थान भीलवाड़ा, घनश्याम शर्मा- चारभुजा मित्र मंडल बनेड़ा , अमित काबरा- सुमङ्गल सेवा संस्थान भीलवाड़ा, केदार जागेटिया- जलसंचय कार्यकर्ता भीलवाड़ा, भुवनेश्वर ओझा-पुकार फाउंडेशन उदयपुर, हितेश श्रीमाल-उदयपुर जिला कोऑर्डिनेटर, राजेश अमित राव -सोनियाणा (गंगापुर ),महावीर प्रसाद मीणा- प्राकृतिक खेती जहाजपुर,रामकिशन कुमावत- पनोतिया जैविक खेती,डॉ. कल्पना शर्मा, प्रधानाचार्य मॉडल स्कूल बनेड़ा, शाहपुरा वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी योगेश कुमार मीणा, थानमल परिहार, दुर्गेश सैनी, विश्राम मीणा, महेश कुमार कोली विज्ञान साइबर अनुसंधानकर्ता, प्रशांत चौधरी भूगोल शिक्षाशास्त्री फुलियाकलाँ,डॉ. इशाक खान – मि. बियर्ड इंडिया,अनवर उल हक मंसूरी भूगोलविद,माधव प्रसाद शर्मा, आशीष लक्षकार, अभिषेक प्रजापत गौ सेवक शाहपुरा, बेबी राधिका लिटिल गार्डनर श्रेया रामधन कुमावत, दिनेश प्रजापत, राघव प्रताप सिंह, हिमांशु पेशवानी टीम जीवरक्षणम- शाहपुरा सहित संपूर्ण भीलवाड़ा जिले के पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने इन नियुक्तियों पर हर्ष व खुशी व्यक्त करते हुए बधाइयाँ प्रेषित की है


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now