भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा ने मनाया भामाशाह श्रीगोपाल राठी का जन्मदिन


भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) महेश प्रगति संस्थान के मुख्य संरक्षक ट्रस्टी व भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा के मार्गदर्शक व भामाशाह एवं समाजसेवी श्रीगोपाल राठी ने अपने जन्मदिन को सादगी पुर्वक मानव सेवा को धर्म मानते हुए मनाया। इस दौरान इष्ट मित्रों, शुभचिंतकों, समाज सेवियों, द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की। सुबह अपने आराध्य देव भगवान शिव व चारभुजा नाथ की पूजा अर्चना के साथ ही गौ सेवा कर उन्होंने अपने जन्मदिन का शुभारंभ किया। इस दौरान भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा द्वारा वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष प्रदीप बलदवा के नेतृत्व मे राठी के जन्म दिवस पर केक काटकर उनका स्वागत अभिंनदन किया गया। और जन्म दिवस की बधाई दी गई। इस अवसर पर भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा के रमेश राठी, सुशील मरोटिया, रामराय सेठिया, रामकिशन सोनी, महेंद्र काकाणी, राजेंद्र कुमार पोरवाल सहित संजय जागेटिया, केजी राठी, प्रमोद डाड, केदार अजमेरा, महावीर सामरिया, पंकज पोरवाल, महेश प्रगति संस्थान के कंवरलाल पोरवाल, कृष्णा राठी, कैलाश काबरा, रामनारायण बिरला सहित कई ट्रस्टी व समाजजनो ने भामाशाह राठी को उपरणा व मेवाडी पगडी पहनाकर जन्मदिवस की बधाई दी।


यह भी पढ़ें :  पीएम मोदी का अजमेर से शंखनाद; कांग्रेस झूठ बोलने में माहीर: मोदी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now