भीलवाड़ा जिला ऑप्टिकल एसोसिएशन का हुआ प्रदेश मुख्यालय पर विशेष तौर पर सम्मान


भीलवाड़ा।प्रदेश मुख्यालय जयपुर में आयोजित तीन दिवसीय ऑप्टिक एक्सपो कार्यक्रम में भीलवाड़ा जिला ऑप्टिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार केसवानी, सचिव मोणार्क प्रजापति, कोषाध्यक्ष बंशीलाल कुमावत व कार्यकारी सदस्य अनिल राजानी का संगठन में सर्वश्रेष्ठ सक्रिय कार्य के लिए विशेष तौर पर सम्मान किया गया। जयपुर जिले में आयोजित इस प्रदर्शनी कार्यक्रम में 100 से अधिक बाहर की कंपनियों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में प्रशिक्षण कार्यक्रम भी रखा गया। भीलवाड़ा जिले से 30 से अधिक ऑप्टिकल व्यापारियों ने इस कार्यक्रम ने भाग लिया। इस अवसर पर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सुभाष बंसल, महासचिव आनंद महरवाल व राजस्थान ऑप्टिशियंस एसोसिएशन के अध्यक्ष शांति स्वरूप महरवाल, महासचिव विनोद मित्रुका व अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  अवैध बजरी खनन व निर्गमन को लेकर जिला स्तरीय स्टॉक फोर्स समिति की बैठक आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now