भीलवाड़ा जॉन का निरंकारी संत समागम 10 को मांडल में
भीलवाड़ा 3 जनवरी, संत निरंकारी मंडल जॉन भीलवाड़ा द्वारा अपने पांच दिवसीय दौरे पर दिल्ली से पधारे ब्रह्मज्ञानी संत मेंबर इंचार्ज राजस्थान संत श्री राकेश मुटरेजा के सानिध्य में सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के अपार कृपा से 10 जनवरी बुधवार को प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांडल में भीलवाड़ा जॉन द्वारा विशाल आध्यात्मिक निरंकारी संत समागम आयोजन होगा, जिसमें राज्य सहित उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, पुंजपुर, बूंदी, कोटा, अजमेर, और जयपुर से हजारों श्रदालु भाग लेंगे, स्थानीय जॉन के प्रभारी संत जगपाल सिंह ने बताया कि संत समागम आयोजित होगा जिसमें अधिक से अधिक पहुंचकर अमृत वचनों का लाभ उठावे. भीलवाड़ा मीडिया सहायक लादू लाल ने बताया कि 5 जनवरी से 10 जनवरी तक मेंबर इंचार्ज राजस्थान संत श्री राकेश जी मुटरेजा भीलवाड़ा जॉन के दौरे पर रहेंगे जिसकी लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है.