भीलवाडा विधायक अशोक कोठारी ने रिको एमडी से जयपुर में की शिष्टाचार भेंट


एम डी नकाते ने 5 करोड़ की राशि स्वीकृत करते हुए औद्योगिक विकास के लिए सदैव सहयोग का दिया आश्वासन

भीलवाड़ा। रिको के एमडी शिव प्रकाश नकाते से अशोक कोठारी विधायक भीलवाड़ा ने औद्योगिक क्षेत्र के संपूर्ण विकास की बारे में शिष्टाचार भेंट करते हुए बताया कि भीलवाड़ा ने टेक्सटाइल जगत में भारत में ही नहीं अपितु पूरी दुनिया में अपना नाम उजागर किया है। अतः अनुरोध है रिको में जल, सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट व कुछ क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण अति आवश्यक हो रहा है। नकाते ने तुरंत विधायक को आस्वस्त करते हुए कहा उद्योगों के विकास के लिए राजस्थान सरकार तत्पर है, आप निश्चिंत रहें 5 करोड़ की राशि स्वीकृत करते हुए आगे भी औद्योगिक विकास के लिए सदैव सहयोग का आश्वासन दिया। स्मरण रहे, टेक्सटाइल पार्क के जमीन में भी नकाते, जिलाधीश नमित मेहता, सांसद दामोदर अग्रवाल का विशेष सहयोग मिला है। इस मौके पर समाजसेवी सुनील जागेटिया, अर्पित कोठारी भी उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  ज्वैलर साहिल जैन हत्याकांड में तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now