भीलवाड़ा एनएसयूआई ने मशाल जुलूस निकाल कर मनाया स्थापना दिवस, संविधान निर्माता को किया याद


भीलवाडा। एनएसयूआई के स्थापना दिवस पर भीलवाड़ा में मशाल जुलूस निकाला गया। प्रदेश सचिव पूरण मल गाडरी और यूथ कांग्रेस जिला महासचिव बनवारी गाडरी के नेतृत्व में एनएसयूआई के कार्यकर्ता सूचना केंद्र चौराहा पर इकट्ठा हुए। फिर मशाल जुलूस निकाला जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए रेल्वे स्टेशन चौराहे संपन्न हुआ। इस दौरान युवाओं ने नारे लगाए, स्टेशन चौराहा पर डा. अम्बेडकर की प्रतिमा को नमन करते हुए माल्यार्पण किया। स्टूडेंट्स ने पार्टी के 55 वें स्थापना दिवस पर एक दूसरे को बधाई दी। एनएसयूआई पूर्व जिला रितेश गुर्जर ने बताया कि 9 अप्रैल 1971 को एनएसयूआई की स्थापना पाकिस्तान को घुटनों पर लाने वाली आयरन लेडी भारत देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने की थी। एनएसयूआई पूर्व प्रभारी राकेश शर्मा जैतारण ने बताया कि अपनी 55 वर्षों की गौरव गाथा का जश्न मना रहा है एनएसयूआई एक ऐसा संगठन है जिसने हमेशा छात्रों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी है हमे गर्व हे कि हम ऐसे संगठन के कार्यकर्ता है। इस दौरान किशन भाट, विजेश खटीक, राजू गाडरी, सुनील जाट, लोकपाल, अर्पित, धर्मराज, कमलेश, घनश्याम, रघुवीर, देवीलाल, दिलीप, काना, भेरू, नरेश पांचाल, धर्मा, इशू सिंह, यशपाल खारोल, बबलू, मोहन, राहुल, अभिषेक, गोलू आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now