पंचवटी झूलेलाल मंदिर के लिए 1,11,000 की राशि चेक द्वारा सौंपी गई
समाजसेवी स्वर्गीय जोता राम विधानी की 11 वीं पुण्यतिथि पर स्थानीय नाथद्वारा सराय स्थित अमां जोते माँ मंदिर में सिंधी समाज के सैंकड़ों प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति में आज उनकी धर्म पत्नी हरिदेवी विधानी एवं पुत्र गुलशन कुमार विधानी ने झूलेलाल नवयुवक सेवा संस्थान की प्रेरणा से स्थानीय पंचवटी झूलेलाल मंदिर के निर्माण हेतु 1,11,000 की राशि चेक से सिंधु संस्कार सेवा समिति के अध्यक्ष हरीश मानवानी और पंचवटी सिंधी सेवा समिति के अध्यक्ष समाजसेवी सुरेशकुमार लोंगवानी को सौंपी।
समाजसेवी मूलचन्द बहरवानी ने बताया कि इस अवसर पर सिंधु सुकन्या विवाह सहयोग समिति की ओर से एक कन्या के विवाह हेतु 11000 की राशि भी सौंपी। उपस्थित सिन्धी सेण्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष रमेश सभनानी, वरिष्ठ समाजसेवी हेमनदास भोजवानी, हरीश सखरानी, जीतू मोटवानी, राजेश ठारवानी, महेश थुरवानी, दीपक राजवानी, हरीश रामनानी, सुरेश लहरानी, किशोर पारदासानी, जग्गू रामनानी, सोनू गब्बर, घनश्याम शामनानी, दीपक मोनानी, सोनू खुशलानी, राजेश हलवाई, राजू निहालानी, प्रकाश मोनानी, धीरज पेशवानी, प्रकाश लखवानी आदि ने स्व. जोताराम विधानी के चित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।
मूलचन्द पेसवानी