विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण मित्र मंडल ईरांस ने किया वृक्षारोपण
रायला क्षेत्र के ईरांस ग्राम पंचायत में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पर्यावरण मित्र मंडल ईरांस के द्वारा चारागाह भूमि पर पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण को बचाने की शपथ ली गई । वही युवाओ के द्वारा पर्यावरण मित्र अनावश्यक खर्च को रोकते हुए हुए पर्यावरण मित्र मंडल द्वारा जन्मदिन के मौके पौधा लगाकर जन्मदिन मनाया जा रहा है ।
वही पर्यावरण प्रमियों द्वारा जन्मदिन के मौके 60 से अधिक युवाओ के जन्मदिन के मौके पौधे लगाये जा चुके है ।
पौधे लगाने की पहल से युवाओं के द्वारा अनावश्यक खर्चो को रोकते हुए पर्यावरण को बचाने के साथ पेड़ पौधे लगाने की पहल में भी शामिल हो रहे है ।
इस मौके पर पर्यावरण मित्र मंडल के सदस्य व नेहरू युवा संस्थान ईरांस अध्यक्ष सांवर जाट , महेंद्र जाट ,मुकेश जाट , बंटी शर्मा , देवकरण जाट , यशपाल जाट व आसीन्द ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुरेश चंद्र चौधरी मौजूद रहे थे ।
वही कालियास पशु चिकित्सालय में भी पर्यावरण दिवस पर एलएस ए ललिता शर्मा , मुकेश कुमार , पन्ना लाल गाडोलिया ने पशुचिकित्सालय प्रांगण में पौधा लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस को मनाया गया है ।
Moolchand Peshwani