राजस्थान में कांग्रेस सरकार द्वारा वेट कम न करने से पेट्रोल-डीजल महंगा है- कौशिक
भीलवाड़ा|भाजपा प्रदेश सहप्रभारी मदनलाल कौशिक ने कर्नाटक में भाजपा की हार सम्बन्धी सवाल पर कहा कि हम हार के कारणों की समीक्षा करेंगे लेकिन कांग्रेस की तरह चुनावी हार हो जाने पर ईवीएम को जिम्मेदार नहीं ठहराएंगे। कांग्रेस चुनाव जीत जाती तब ईवीएम पर कुछ नहीं बोलती लेकिन हार जाती है तो ठीकरा ईवीएम पर फोडती है। कौशिक ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को अब तक की विफल करार देते हुए कहा कि पूरे राज्य की स्थिति के बारे में कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है। आमजन हर जगह परेशान हो रहे है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा की केन्द्र सरकार के 9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित बताते हुए भाजपा अब आंकड़ो के माध्यम से यह साबित करने में जुट गई है कि इस अवधि में हर क्षेत्र में जितना काम हुआ है उतना पहले कभी नहीं हो पाया। इसके लिए लोकसभा क्षेत्र से लेकर बूथ स्तर तक महासम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत भीलवाड़ा में रविवार को होटल रेडियंस में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। इसमें भाजपा प्रदेश सहप्रभारी मदनलाल कौशिक ने मीडिया को केन्द्र की मोदी सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियां गिनाते हुए दावा किया कि आजादी के बाद वर्ष 2014 से पहले जितना कार्य हुआ कई क्षेत्रों में उससे अधिक कार्य मोदी सरकार के कार्यकाल में हो गया और देश का विकास की दृष्टि से कायाकल्प हो गया है। हालांकि कौशिक से जब 9 वर्ष में पेट्रोल-डीजल की कीमतों सहित महंगाई बढ़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराने से बचते हुए इसके लिए अन्तरराष्ट्रीय कारणों से लेकर राज्य सरकारों की नीतियों तक को जिम्मेदार ठहरा दिया।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में अन्य राज्यों की तुलना में पेट्रोल-डीजल महंगा राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा वैट में कमी नहीं करने से है। कौशिक ने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय कारण भी कई बार मंहगाई बढ़ाते है लेकिन फिर भी मोदी सरकार ने महंगाई नियंत्रण की दशा में सशक्त कार्य किया है।
राजस्थान प्रदेश सह प्रभारी कौशिक ने कोविड पर नियंत्रण को मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि वह स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बहुत बड़ी चुनौती था लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सिर्फ नियंत्रण में ही सफलता नहीं पाई बल्कि दुनिया को भी रास्ता दिखाया गया।
पत्रकार वार्ता में सांसद सुभाष बहेड़िया, भाजपा जिला प्रभारी रतनलाल गाड़री, भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली, विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, जिला प्रमुख बरजीबाई भील, अजमेर के पूर्व मेयर धर्मेन्द्र गहलोत, भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी मौजूद थे।
महिला पहलवान हमारी बेटियां लेकिन राजनीति नहीं हो
भाजपा प्रदेश सहप्रभारी कौशिक ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद ब्रजभूषणसिंह पर ओलम्पिक पदक विजेता कुछ महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों के बारे में कहा कि महिला पहलवान हमारी बेटिया है और सरकार उनकी बात सुनती आई है और अपने दायित्व को समझते हुए कदम भी उठा रही है। इसके बावजूद धरने के नाम पर राजनीति करने वालों का वहां पहुंच जाना और ऐसा वातावरण बनाना कि सरकार सुनवाई नहीं कर रही उचित नहीं है। केन्द्र सरकार ने महिला पहलवानों की मांगों पर जांच समिति बनाने से लेकर सभी जरूरी कदम उठाए और अब जांच के आधार पर जो भी सामने आएगा उस अनुरूप आगे कार्रवाई होगी।
मूलचन्द पेसवानी

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.