Bhilwara : एलआईसी अजमेर के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक पहुंचे शाहपुरा

Support us By Sharing

एलआईसी अपनी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ती रहेगी-छापरवाल

शाहपुरा|एलआईसी अजमेर के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक ओपी छापरवाल बुधवार को शाहपुरा पहुंचे। यहां पहुंचने पर शाखा के अधिकारियों, माहेश्वरी समाज व बीमा शाखा से जुड़े एजेंटों व प्रबुद्व ग्राहकों ने स्वागत किया।
वरिष्ठ मंडल प्रबंधक ओपी छापरवाल का शाहपुरा पहुंचने पर विकास अधिकारी राजकुमार काबरा की अगुवाई में यहां रामशाला भवन के बाहर बैंड बाजों से स्वागत किया गया। जगदीश काबरा, लालूराम जागेटिया, दीनदयाल मारू, अनिल लोढ़ा, रामप्रसन्न लाहोटी ने छापरवाल का साफा बंधवा कर तिलक लगा व शाॅल ओढ़ा कर स्वागत अभिनंदन किया। इस मौके पर शाहपुरा शाखा के प्रबंधक कजोड़सिंह व अन्य अधिकारी, एलआईसी के विकास अधिकारी व एजेंट भी मौजूद रहे।
अपने स्वागत से अभिभूत छापरवाल ने कहा कि एलआईसी के प्रति यह लोगों का विश्वास है कि आज उनका स्वागत सत्कार किया गया है। उन्होंने कहा कि एलआईसी हमेशा से अपने उपभोक्ताओं के प्रति जवाबदेही के साथ सदैव कार्य करती रही है आगे भी करती रहेगी। उन्होंने विश्वास के साथ कहा कि एलआईसी अपनी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ती रहेगी।
इस मौके पर शाहपुरा शाखा के प्रबंधक कजोड़सिंह, एलआईसी के विकास अधिकारी राजकुमार काबरा, माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष रामप्रसन्न लाहोटी, पूर्व जिला अध्यक्ष दीनदयाल मारू, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष लालूराम जागेटिया, सुर्यप्रकाश बिडला, स्माईल फाउंडेशन के अनिल लोढ़ा, रामप्रसाद हेड़ा, कमल मणियार, महेंद्र लोढ़ा, काशीराम झंवर, शिव झंवर, पूर्व पार्षद भगवान सिंह यादव, राजकुमार अग्रवाल, लादूराम दाखेड़ा आदि मोजूद रहे।
प्रत्येक भारतीय की जेब में हो एक पाॅलिसी
एलआईसी अजमेर के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक ओपी छापरवाल ने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम में नव व्यवसाय की दृष्टि से पॉलिसी वृद्धि में अजमेर मंडल पूरे देश में अग्रणी है। देश में एलआईसी के 113 मंडलों में से अजमेर मंडल का स्थान उपभोक्ताओं के सहयोग से अव्वल बना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक भारतीय की जेब में कम से कम एक पॉलिसी हो, एलआईसी ने यह सपना देखा है।
देश के प्रत्येक बीमाकृत व्यक्ति को जीवन बीमा सुरक्षा कवच अवश्य ही प्रदान किया जाएगा। हर घर में एक पॉलिसी धारक हो यह इस विजन का मकसद है। सामाजिक दायित्वों में शिक्षा एवं चिकित्सा के साथ-साथ अब वृद्धाश्रम के लिए भी एलआईसी सेवा कार्य करेगी।
एलआईसी ने अपने सरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हुए व्यक्तिगत बीमा पालिसीधारकों को विश्वास के साथ आम जन की धन राशि को उन्हीं के उपयोग के लिए हर संभव प्रयास करता आ रहा है। बीमाधारकों की सुविधा के लिए एलआईसी ने प्रीमियम संग्रहण के लिए विभिन्न प्रकार के चेनलों की शुरूआत की है और एलआईसी द्वारा अधिकृत बैंकों के एटीएम तथा एलआईसी के्रडिट कार्ड के द्वारा भी प्रीमियम जमा कराने की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने जानकारी दी कि गोल्डन जुबली फाउंडेशन द्वारा अस्पतालों का निर्माण, स्कूल भवन, पुस्तकालय, कम्प्यूटर सेंटर निर्माण समेत जनजाति क्षेत्र के बच्चों के लिए आवास उपलब्ध करवाए जा रहे है। इसके अलावा विक्षिप्त बच्चों के लिए चिकित्सकीय मोबाइल वेन, एंबुलेंस एवं स्कूल बसें भी उपलब्ध करवाई जा रही है।

Moolchand Peshwani


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *