राज्य तैराकी प्रतियोगिता में जनरल चेम्पियनशिप जीती भीलवाड़ा ने अलवर स्विमिंग पूल में टूटा 11 साल का रिकॉड
शाहपुरा|भीलवाड़ा जिले की तैराकी टीम ने अलवर में संपन्न राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जनरल चेम्पियनशिप भीलवाड़ा ने जीती है। इसी प्रकार 69 अंको के साथ जनरल चेम्पियनशिप जीती भीलवाड़ा ने तथा महिला चेम्पियनशिप भी 66 अंको के साथ भीलवाड़ा ने जीती है। इसके अलावा शाहपुरा की फिरदौस और योग्या सयुक्त रुप से चेम्पियन बनी है।
अलवर जिला तैराकी संघ की ओर से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 800 मीटर फ्री स्टाइल में शाहपुरा(भीलवाड़ा) की महिला खिलाड़ी फिरदौस कायमखानी ने 11 साल पुराना सृष्टि टंडन का रिकॉर्ड तोड़ा है। सृष्टि का रिकॉर्ड 10 मिनट 28 सेकेंड का था। पिरदौस ने 10 मिनट 16 सेकेड में तैरकर रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस प्रतियोगिता में 14 जिलों से 100 पुरुष और 50 महिला खिलाडियों ने भाग लिया। फिरदौस शाहपुरा की निवासी है। जो बीए फाइनल ईयर की स्टूडेंट है।
रविवार को हुई फाईनल इवेंट में टीम के साथ गये राकेश टेलर, प्रताप सिंह व अमित शर्मा ने बताया कि योग्या सिंह ने 100 मी फ्री स्आईल और 400 मी फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक, 200 मी व्यक्तिगत मिडले में फिरदौस ने स्वर्ण पदक, 100 मी फ्री स्टाइल में लकी अली ने स्वर्ण , 200 मी बटर फ्लाई में मिष्टी शर्मा ने रजत, 200 मी व्यक्तिगत मिडले में मोहम्मद अनस ने पदक, 4 गुणा 100 मी मिक्स मेडले रिले में स्वर्ण पदक (फिरदौस, योग्या सिंह , लकी अली, मोहम्मद अनस) ने जीता है। योग्या सिंह ने 400 मी फ्री स्टाइल में जीता स्वर्ण पदक। इसके अलावा 200 व्यक्तिगत मिडले में फिरदौस ने स्वर्ण पदक तथा 4 गुणा 100 मी मिक्स मेडले रिले में स्वर्ण पदक जीता है। फिरदौस ,योग्या सिंह, लकी अली, मोहम्मद अनस ने 200 मी बटर फ्लाई, मिष्टी शर्मा ने रजत पदक, 100 मी फ्री स्टाइल में योग्या सिंह ने स्वर्ण पदक जीता है।
राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में शामिल संघ के प्रदेशाध्यक्ष अनिल व्यास ने बताया कि अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में अंतर राष्ट्रीय स्तर के स्विमिंग पूल में प्रतियोगिता में फिरदौस का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। फिरदौस ने 11 साल पुराने 800 मीटर फ्री स्टाइल के रिकॉर्ड को तोड़ा है। जो एक बड़ी उपलब्धि है।
मूलचन्द पेसवानी

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.